Neha Sharma चार साल छोटे विदेशी मुंडे को कर रहीं डेट? जानिए कौन हैं एक्ट्रेस के हैंडसम मिस्ट्री मैन
जानी-मानी एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) अक्सर अपने फैशन सेंस के लिए सुर्खियां बटोरती हैं। मगर इन दिनों उनके अफेयर की चर्चाएं हो रही हैं। हाल ही में फैशनिस्टा नेहा शर्मा रात में एक मिस्ट्री मैन का हाथ थामे हुए स्पॉट हुईं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। आइए बताते हैं कि उनका मिस्ट्री मैन कौन है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी गलियारों में हीरो-हीरोइन के अफेयर के किस्से बड़े मशहूर रहते हैं। कौन किसे डेट कर रहा है? किसका ब्रेकअप हुआ? कौन शादी कर रहा है? या किसका तलाक हो रहा है? फैंस अपने फेवरेट सेलिब्रिटीज की पर्सनल लाइफ के बारे में एक-एक चीज जानने के लिए बेताब रहते हैं। इन दिनों जहां हाई प्रोफाइल कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की चर्चा है तो दूसरी ओर एक अभिनेत्री को नए साल में नया प्यार मिल गया है।
यह हैं 'क्या सुपर कूल हैं हम' की एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma)। सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वालीं नेहा इन दिनों अपने अफेयर को लेकर हेडलाइंस में छा गई हैं। मिस्ट्री मैन के साथ एक्ट्रेस का वीडियो देख लोग हैरान रह गए हैं और सबके जेहन में बस एक ही सवाल है कि आखिर नेहा शर्मा के साथ दिखा ये मिस्ट्री मैन कौन है?
मिस्ट्री मैन के साथ दिखीं नेहा शर्मा
दरअसल, शनिवार की शाम को 37 साल की नेहा शर्मा अपने अपार्टमेंट के बाहर एक मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट हुईं। वह उनका हाथ थामे हुई थीं। जब पैपराजी ने उनसे शख्स के बारे में बताने के लिए कहा तो एक्ट्रेस का चेहरा शर्म से लाल हो गया। हालांकि, उन्होंने मिस्ट्री मैन के बारे में कुछ नहीं बताया।
इस दौरान नेहा शर्मा ब्लैक कलर की ड्रेस में स्टनिंग लग रही थीं। उन्होंने ड्रेस के ऊपर एक ब्लेजर कैरी की थी। वहीं, शख्स ने व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहना था। वह कैजुअल लुक में हैंडसम लग रहे थे। दोनों का ये वीडियो जैसे ही सामने आया, फैंस उनके डेटिंग के कयास लगाने लगे।
यह भी पढ़ें- एक्टिंग के बाद अब चुनाव लड़ेंगी Neha Sharma, पापा अजय शर्मा ने कहा- 'मैं चाहूंगा कि मेरी बेटी लड़े'
कौन है नेहा शर्मा का मिस्ट्री मैन?
नेहा शर्मा के साथ स्पॉट हुए मिस्ट्री मैन जाने-माने क्रोएशियाई फुटबॉल स्टार पीटर स्लिसकोविक (Petar Sliskovic) हैं। बोस्निया में जन्मे 33 साल के पीटर पिछले 13 साल से फुटबॉल स्पोर्ट्स में एक्टिव हैं। वह चेन्नईयिन एफसी और जमशेदपुर एफसी के लिए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में भी खेल चुके हैं। वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं। उन्हें सिर्फ 7,930 लोग फॉलो करते हैं। नेहा भी उन्हें फॉलो करती हैं।
Petar Sliskovic - X
फिलहाल, नेहा शर्मा या पीटर में से किसी ने भी अपने डेटिंग रूमर्स को न कन्फर्म किया है और ना ही रिश्ते से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें- Neha Sharma Photos: पिता हैं राजनेता, बोल्डनेस में नहीं कोई कमी, 36 साल की नेहा शर्मा खूबसूरती में सबसे आगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।