Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्‍म रिलीज होने से पहले ही इस एक्‍ट्रेस के न्‍यूड सीन हो गए इंटरनेट पर वायरल

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2016 07:36 AM (IST)

    सेंसर बोर्ड ने मलयालम फिल्‍म 'छायम पोस्सिया विदु' को बैन कर दिया था। सेंसर बोर्ड को फिल्‍म के न्‍यूड सीन पर आपत्ति थी। बोर्ड ने कहा था कि इन न्‍यूड सीन्‍स को हटाया जाए।

    नई दिल्ली। कुछ समय पहले राधिका आप्टे की कुछ न्यूड तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं। लेकिन इसके बाद राधिका आप्टे ने इन फोटोज से अपना पल्ला झाड़ लिया था। उनका कहना था कि ये फोटो उनकी नहीं, बल्कि उनके जैसे दिखने वाली कोई लड़की है। नेहा महाजन ने कबूल किया है कि उनकी फिल्म की कुछ न्यूड फोटो और सीन इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। मलयालम में बनी इस फिल्म का नाम है 'छायम पोस्सिया विदु'।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें: एक्टिंग से ज्यादा न्यूड सीन से वायरल हुईं ये एक्ट्रेस

    जैकलिन फर्नांडिस 'सेक्स कॉमेडी' करेंगी, लेकिन शर्त ये होगी!

    इंडिया.कॉम की खबर के मुताबिक, सेंसर बोर्ड ने मलयालम फिल्म 'छायम पोस्सिया विदु' को बैन कर दिया था। सेंसर बोर्ड को फिल्म के न्यूड सीन पर आपत्ति थी। बोर्ड ने कहा था कि इन न्यूड सीन्स को हटाया जाए। लेकिन फिल्म के मेकर्स इस बात के लिए तैयार नहीं हुए। उनका कहना था कि ये सीन फिल्म की डिमांड हैं अगर इन्हें हटा दिया गया, तो फिल्म का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।

    OMG! 'गर्लफ्रेंड' लूलिया वंतूर पर सलमान ने लगा दी ये कैसी पाबंदी

    फिल्ममेकर्स ने जब सेंसर बोर्ड की बात नहीं मानी, तो 'छायम पोस्सिया विदु' को बैन कर दिया गया। इन बातों को लगभग एक साल बीत गया है। लेकिन अब फिल्म के वही सीन इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं, जिन पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी। इनमें नेहा बिना कपड़े पहने बाथरूम और बेड रूम में घूमती हुई नजर आ रही हैं।

    जब नेहा से इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'जी हां, इन सीन्स में दिखाई दे रही लड़की मैं ही हूं। मैंने फिल्म 'छायम पोस्सिया विदु' के लिए ये न्यूड सीन दिए थे। ये सीन फिल्म की डिमांड थे, इसलिए मैंने इन पर कोई आपत्ति नहीं जताई। फिर मैंने इन न्यूड सीन्स को करने से पहले अपने मम्मी-पापा से भी बात की थी, उन्होंने मुझे इसकी इजाजत दे दी थी।'

    आलिया भट्ट ने बताया, कैसा लगता है जब होता है बलात्कार...

    वैसे पिछले कुछ समय से ऐसी कई फिल्में इंटरनेट पर रिलीज हो रही हैं, जिन पर सेंसर बोर्ड आपत्ति जताता है। शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की 'उड़ता पंजाब' इसका ताजा उदाहरण है। इससे पहले सनी देओल की विवादित फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' के डायलॉग्स पर आपत्ति जताई गई थी। यह फिल्म रिलीज आज तक रिलीज तो नहीं हुई, लेकिन इंटरनेट पर लीक हो गई।

    Photos: आर्यन के साथ नव्या फुकेत में मस्ती करते नजर आए

    'बेफिक्रा' में गर्लफ्रेंड दिशा पटानी के साथ इंटीमेट सीन करते नज़र आए टाइगर