Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neha Kakkar ने बचपन की तस्वीर शेयर कर याद किए स्ट्रग्ल के दिन, फैंस के साथ स्टार्स भी कर रहें जमकर कमेंट

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Tue, 04 May 2021 06:06 PM (IST)

    नेहा कक्कड़ ने अनपे इंस्टाग्राम आकउंट पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमे से एक उस वक्त ही जब नेहा काफी छोटी थीं और जागरण में गाने गाती थीं। थ्रोबैक तस्वीर में नेहा काफी छोटी नजर आ रही हैं। वहीं तस्वीर में टोनी कक्कड़ भी नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    Photo Credit - Neha Kakkar Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी दमदार आवाज और गानों के दम पर फैंस के दिलों पर राज करती हैं। नेहा के गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं। नेहा ने अपने करियर में न जानें कितने ही हिट गानें दिए हैं। वह सिंगिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इसी कारण उन्हें सोशल मीडिया क्वीन भी कहा जाता है। वह आए दिन फैंस के बीच अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इसी बीच नेहा ने दो खास तस्वीरें पोस्ट की हैं। ये नेहा और उनके परिवार के स्ट्रग्ल के दिनों की तस्वीर हैं। इस फोटो को फेंस काफी पसंद कर रहे हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। इनमे से एक उस वक्त ही जब नेहा काफी छोटी थीं और जागरण में गाने गाती थीं। वहीं दूसरी हाल फिलहाल ही है। थ्रोबैक तस्वीर में नेहा काफी छोटी नजर आ रही हैं। वहीं तस्वीर में नेहा के अलावा उनके मम्मी-पापा और भाई टोनी कक्कड़ भी नजर आ रहे हैं। जहां नेहा माइक पर गाती दिख रही हैं। वहीं टोनी अपनी मां के आगे बैठे नजर आ रहे हैं और माइक पकड़े हैं नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में नेहा किसी के साथ नजर आ रही हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar)

    इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने खास कैप्शन​ लिखा है। वह लिखती हैं, 'आप यहां स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि जब मैंने गाना शुरू किया तो मैं कितना छोटी थी। वहीं सिर्फ मैं ही नहीं, आप टोनी कक्कड़ भैयू को भी यहां देख सकते हैं, मां के आगे बैठे हैं और पोप उनके बगल में बैठे हैं। वो कहते हैं ना कि  "स्ट्रगल इज रियल"। ये बात हमारे मामले में अच्छी तरह से  वास्तव में वास्तविक है! हम कक्कड़ एक गर्वित परिवार हैं!'  

    नेहा आगे लिखती हैं, 'जब आप दाईं ओर स्वाइप करते हैं, तो आप एक सुंदर आदमी के साथ मेरी वर्तमान तस्वीर देखेंगे। ये वही हैं जिसने मेरे जीवन की इस सबसे सुंदर तस्वीर हमें सौंपा है। धन्यवाद सर आपने सबसे प्यारी तस्वीर हमें देकर मुझे और ज्यादा  मेहनत करने की शक्ति दी है। जय माता दी!!' 

     

    बता दें कि नेहा कक्कड़ की इस तस्वीर पर फैंस ही नहीं सेलेब्स ने भी कमेंट कर उनकी तारीफ की है। इस तस्वीर पर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी, उर्वशी ढोलकिया, विशाल ददलानी, टोनी कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह सहित कई स्टार्स ने कमेंट किया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner