Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neha Kakkar ने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ शेयर की तस्वीर, दिखा कूल लुक

    बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अपने सॉन्ग को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं और लगातार अपने फैंस से संवाद करती रहती हैं। इसी बीच उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में वो सिंगर अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ नजर आ रही हैं।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Sat, 17 Apr 2021 11:21 AM (IST)
    Hero Image
    Neha Kakkar shares a picture with husband Rohanpreet Singh, looks cool. photo source @nehakakkar instagram.

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अपने सॉन्ग को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं और लगातार अपने फैंस से संवाद करती रहती हैं। इसी बीच उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में वो सिंगर अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तस्वीरों को नेहा कक्कड़ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में दोनों जीमन पर बैठकर गिटार बजाते हुए काफी कूल लुक में दिखाई दे रहे हैं। फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘लॉकडाउन टाइम... हाँसते हाँसते कट जाए रास्ते, जिंदगी यूं ही चलती रहे! लव यू पार्टनर रोहनप्रीत सिंह।’

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar)

    उनकी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। तस्वीरों को अब तक (खबर लिखे जाने तक) 13 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही कई बॉलीवुड कलाकार कमेंट कर तारीफ कर रहे हैं। फोटोज पर सिंगर और नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने कमेंट कर लिखा, ‘नेहू भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दे और सब तुम्हें लोगों को बेहद प्यार करते हैं।’

    बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने पिछले साल 24 अक्टूबर को एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए। हाल ही में उनके एक थ्रो बैक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। उनका ये वीडियो इंडियन आइडल के दूसरे सीजन का है। इस वीडियो में नेहा कक्कड़ 'ऐसा लगता है' गाना गाती हुईं दिखाई दे रही हैं। नेहा कक्कड़ के इस गाने को सुनने के बाद अनु मलिक काफी निराश हो जाते हैं और गुस्से में आ जाते हैं। वो नेहा को बीच में रोककर कहते हैं, 'नेहा कक्कड़… तेरी आवाज सुनकर लगता है मैं अपने मुंह पर मारूं थप्पड़. यार क्या हो गया है तेरे को।' इसके बाद वीडियो में दिखाया गया है कि अनु मलिक सचमुच खुद को थप्पड़ मार देते हैं।