Neha Kakkar Diwali Photos : शादी के बाद नेहा कक्कड़ ने खास अंदाज में मनाई पहली दिवाली, KISS करती तस्वीरें हुईं वायरल
सेल्फी क्विन नेहा कक्कड़ के दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तसवीरों में आप दोनों की खूबसूरत जोड़ी को एक साथ देख सकते हैं। एक तसवीर में रोहनप्रीत अपनी वाइफ नेहा को किस करते नजर आ रहे हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने हाल ही में शादी की है। इस वक्त नेहा अपने पति रोहन के साथ दुबई में हैं और अपना हनीमून पीरियड एंजॉय कर रही हैं। शादी के बाद दोनों की ये पहली दिवाली है। इस खास मौके को नेहा और रोहनप्रीत ने दुबई में ही सेलिब्रेट किया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सेल्फी क्विन नेहा कक्कड़ ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तसवीरों में आप दोनों की खूबसूरत जोड़ी को एक साथ देख सकते हैं। एक तसवीर में रोहनप्रीत अपनी वाइफ नेहा को किस करते नजर आ रहे हैं। वहीं नेहा ने जहां ब्लैक कलर का आउटफिट पहना हुआ है। वहीं, रोहनप्रीत सिंह पिंक कुर्ता और व्हाइट पजामा पहने दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
फोटोज शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, “हमारी साथ में पहली दिवाली और सबसे खास भी। सभी को हैप्पी दिवाली, भगवान आप सभी की रक्षा करें #NehuPreet”। इन फोटोज पर रोहनप्रीत सिंह ने कॉमेंट कर लिखा, 'मेरा नोना नोना पुट्ट सोना सोना बाबू।'
View this post on Instagram
हाल ही में नेहा कक्कड़ और राहनप्रीत सिंह की हनीमून की कई तस्वीरें सामने आई हैं। एक तस्वीर में दोनों रोमांटिक कैंडल लाइड डिनर करते नजर आ रहे हैं। नेहा कक्कड़ डिनर के दौरान का जो वीडियो शेयर किया है उसमें आप देख सकते हैं कि टेबल पूरी तरह से कैंडल और खाने से सजी हुई है।
View this post on Instagram
वहीं नेहा कक्कड़ ने होटल रूम से अपना एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसे खूब पसंद किया गया था। वीडियो में नेहा अपने पति रोहनप्रीत सिंह के हालिया रिलीज 'एक्स कॉलिंग' के गाने 'हम प्यार जताते थे तो तुम्हें बच्चे लगते थे, रब तुम्हें बच्चे दें...' पर लिप सिंक करती नजर आईं थीं। इस फेमस गाना है इस वीडियो को नेहा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'रोहनप्रीत सिंह का एक्स कॉलिंग गाना मुझे बहुत पसंद है। क्या लिखा है बब्बू।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।