नेहा धूपिया ने भूटान में माउंटेन बाइकिंग का लिया मजा
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया इन दिनों रियलिटी टीवी शो 'रोडिज' की शूटिंग के साथ खूब स्टंट्स का मजा ले रही हैं। माउंटेन बाइकिंग का लुत्फ उठातीं नेहा की तस्वीर सामने आई है।
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया लंबे समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं, मगर इस बीच वो छोटे पर्दे पर जरूर सक्रिय हो गई हैं। हाल ही में वो रियलिटी टीवी शो 'रोडिज' की शूटिंग के लिए भूटान में थीं, जहां वो 'माउंटेन बाइकिंग' का मजा लेती भी नजर आईं।
'तुम बिन' का भी बन रहा है सीक्वल, स्टार कास्ट का हुआ खुलासा
ऐसा कम ही होता है, जब बॉलीवुड सितारों को इस तरह के अनुभव से गुजरने का मौका मिलता है। नेहा धूपिया ने भी इसका पूरा लाभ उठाया और पहाड़ों पर एक अलग तरह के अनुभव का लुत्फ उठाया। वो इस शो की जज हैं और हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि 'रोडिज' का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं।
PICS: 'चक दे इंडिया' की ये एक्ट्रेस रियल लाइफ में बनी दुल्हन
नेहा धूपिया इसलिए भी इस शो का हिस्सा बनकर खुश हैं, क्योंकि इस वजह से उन्हें मजेदार अनुभव भी हो रहा है। वैसे इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हालांकि यह फिल्म अपने पोस्टर की वजह से विवादों में छाई हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।