Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neeyat Trailer: जासूस बनकर मडर मिस्ट्री सॉल्व करती दिखीं विद्या बालन, एक-एक कर खुले कई गहरे राज

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 12:22 PM (IST)

    Neeyat Trailer Releaseअनु मेनन द्वारा निर्देशित नीयत फिल्म सस्पेंस से भरी हुई है। मूवी में विद्या बालन ने जासूस मीरा राव का रोल निभाया है। मीरा फिल्म में एक मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करती देखेगीं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था जिसने दर्शकों में इसके ट्रेलर को लेकर एक्साइटमेंट को चार गुना बढ़ा दिया था। वहीं अब फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। 

    Hero Image
    Photo Credit: Vidya Balan Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Vidya Balan Movie Neeyat Trailer Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों में से हैं, जो हमेशा ही अलग तरह के रोल को निभाने में यकीन रखती हैं। विद्या ने अपने करियर में 'डर्टी पिक्चर', 'कहानी' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। वहीं, इन दिनों वह अपनी अपकमिंग मूवी 'नीयत' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में एक बार​ फिर से विद्या अपने किरदार को चर्चा में हैं। फैंस विद्या की इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।​ 'नीयत' फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

    मिस्ट्री बनी राम कपूर की मौत

    विद्या बालन की फिल्म 'नीयत' ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है, जिसे  एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ट्रेलर में कई तरह के शेड्स के बीच अचानक ही कुछ ऐसा होता है, जो हर किसी की लाइफ बदल कर रख देती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि राम कपूर की सुसाइड कर लेते हैं ऐसा सबको लगता है, लेकिन इसी बीच विद्या बाल की एंट्री होती है और वह कहती हैं कि ये सुसाइड नहीं, बल्कि मर्डर है। बस फिर शुरू होता है कहानी में सच की खोज। 'नीयत' ट्रेलर काफी दिलचस्प है। वहीं, विद्या की एक्टिंग भी हमेशा की तरह ही काफी दमदार है।  

    मीरा के रोल में नजर आ रही हैं विद्या

    अनु मेनन द्वारा निर्देशित 'नीयत' फिल्म सस्पेंस से भरी हुई है। इस फिल्म का ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। अब तक इसके ट्रेलर को काफी बार देखा जा चुका है। यूजर्स इस पर कमेंट कर लगातार अपने रिएक्शन देते दिख रहे हैं। मूवी में विद्या बालन ने जासूस मीरा राव का रोल निभाया है। वहीं, मीरा फिल्म में एक मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करती देखेगीं।

    हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसने दर्शकों में इसके ट्रेलर को लेकर एक्साइटमेंट को चार गुना बढ़ा दिया था। वहीं, अब फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। 'नीयत' फिल्म की शूटिंग यूके में की गई है। फिल्म में विद्या के अलावा राम कपूर और राहुल बोस की एक्टिंग भी देखने को मिलेगी। यह मूवी 7 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी।