Neetu Kapoor को याद आए ऋषि कपूर संग पुराने दिन, एक्ट्रेस ने शेयर की खास तस्वीर
नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने पति अभिनेता ऋषि कपूर की याद करती हैं और उनसे जुड़ी पोस्ट भी साझा करती रहती हैं। आज एक बार फिर से नीतू कपूर ने पति ऋषि कपूर को याद किया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Neetu Kapoor: दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को गुजरे हुए तीन साल हो गए है, लेकिन आज भी उनका चाहने वाले उन्हें बेहद याद करते हैं। ऋषि कपूर का परिवार आज भी उनकी पूरी कमी महसूस करता है। एक्टर की पत्नी अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी याद में पोस्ट शेयर करती है।
नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने पति अभिनेता ऋषि कपूर की याद करती हैं और उनसे जुड़ी पोस्ट भी साझा करती रहती हैं। आज एक बार फिर से नीतू कपूर ने पति ऋषि कपूर को याद किया है और एक पोस्ट साझा किया है।
नीतू ने याद किए पति ऋषि कपूर संग पुराने दिन
रविवार को नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्वर्गीय अभिनेता ऋषि कपूर संग अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह प्लेन में बैठे नजर आ रहे हैं। इस फोटो में दिवंगत एक्टर के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल भी नजर आ रही है। फोटो में ऋषि काफी फिट भी दिख रहे हैं। उन्होंने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा-आज से 5 साल पहले जब हम @vgjairam के साथ लंदन में खुल्लम खुल्ला शो के लिए निकले थे..बहुत खास था।
कैंसर से हुई थी एक्टर की मौत
बीते साल अप्रैल में नीतू कपूर ने बेटे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी कर दी थी और अब वो प्यारी सी पोती राहा की दादी भी बन चुकी हैं। पोती राहा का नाम भी ऋषि कपूर से जुड़ा हुआ ही बताया जाता है। बात अगर ऋषि कपूर की करें तो 30 अप्रैल, 2020 को निधन हो गया। एक्टर 2 सालों से कैंसर से जूझ रहे थे।
नीतू कपूर फ्लॉन्ट की अपनी न्यू कार
हाल ही में नीतू कपूर ने मर्सिडीज-बेंज खरीदी है। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर भी वायरल हुई थी। फोटो में एक्ट्रेस अपनी न्यू कार को फ्लॉन्ट करते नजर आ रही है। नीतू ने को-स्टार्स अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ मल्टी-स्टारर फैमिली फिल्म ‘जुगजग जीयो’ के साथ नौ साल के ब्रेक के बाद एक्टिंग में कमबैक किया था। वहीं जल्द फिल्म ‘लेटर्स टू मिस्टर खन्ना’ में सनी कौशल की मां का रोल प्ले करती नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन मिलिंद धामाडे करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।