Neetu Chandra Salaried Wife: नीतू चंद्रा का दावा, बिजनेसमैन 25 लाख रुपए में बनाना चाहता था 'सैलरीड वाइफ'
Neetu Chandra Salaried Wife नीतू चंद्रा ने एक हादसे के बारे में बताया है जहां उन्हें एक बिजनेसमैन ने उनसे कहा था कि अगर वह उनकी सैलरीड पत्नी बन जाएंगी तो वह उन्हें वक्त हर महीने ₹25 लाख देगाl

नई दिल्ली, जेएनएनl Neetu Chandra Salaried Wife: फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने खुलासा किया है कि एक बिजनेसमैन ने उन्हें 25 लाख रुपए की सैलरी पर सैलरीड वाइफ बनने का ऑफर दिया थाl नीतू चंद्रा बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैंl उन्होंने अपना डेब्यू 2005 में आई फिल्म गरम मसाला से किया थाl
नीतू चंद्रा ने के पास ना तो पैसे हैं, ना ही काम है
नीतू चंद्रा ने अपने नए इंटरव्यू में यह भी कहा कि 13 नेशनल अवॉर्ड विनर के साथ काम करने के बावजूद उनके पास ना तो पैसे हैं, ना ही काम हैl वहीं, एक फेमस कास्टिंग डायरेक्टर ने उनके ऑडिशन को 1 घंटे में ही रिजेक्ट करने की बात भी उन्होंने कही हैl
View this post on Instagram
View this post on Instagram
नीतू चंद्रा ने गरम मसाला में एयर होस्टेस की भूमिका निभाई थी
नीतू चंद्रा ने गरम मसाला में एयर होस्टेस की भूमिका निभाई थीl इसके अलावा वह ट्रैफिक सिग्नल, वन टू थ्री, ओय लकी लकी ओय, अपार्टमेंट जैसी फिल्मों में काम किया हैl उनकी हालिया फिल्म कुछ लव जैसा हैl इसमें वह शेफाली शाह, राहुल बोस और सुमित राघवन के साथ नजर आ रही हैंl ओय लकी लकी ओय को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला थाl उनकी फिल्म मिथिला मखान को भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैl
View this post on Instagram
'मेरी सैलरीड वाइफ बन जाओ तो मैं 25 लाख रुपए हर महीने दूंगा'
नीतू चंद्रा ने अब बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा, 'एक सक्सेसफुल एक्टर की फेल स्टोरी हैl मैंने तेरह नेशनल अवार्ड मिले कलाकारों के साथ काम किया है, लेकिन आज मेरे पास कोई काम नहीं हैl मुझे एक बार एक बड़े बिजनेसमैन ने कहा था कि मेरी सैलरीड वाइफ बन जाओ तो मैं 25 लाख रुपए हर महीने दूंगाl अब मेरे पास में न तो पैसे हैं, ना ही काम हैl मुझे चिंता हो रही है कि इतना काम करने के बाद भी लोग मुझे नहीं चाहते हैंl'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।