नीना गुप्ता ने बिन ब्याही मां बनने पर अब कही ये बात!
Neena Gupta on A Child Before Marriage नीना गुप्ता का कहना है कि अगर वह वापिस समय के गर्भ में जा पाई तो वह शादी से पहले मां नहीं बनेंगी।
नई दिल्ली जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस नीना गुप्ता का कहना है कि अगर वह समय को पीछे ले जा पाती तो बगैर शादी किये मां नहीं बनतीl 60 साल की उम्र में भी फिल्म एक्ट्रेस नीना गुप्ता एक दमदार कलाकार के तौर पर उभरी हैं जो लगातार अपनी दमदार अभिनय क्षमता के दम पर आगे बढ़ रही हैं।
आपको याद होगा कि कैसे कुछ साल पहले उन्होंने ट्विटर पर 'काम' मांगने का निर्णय लिया। बहुत सारे कलाकार ऐसा नहीं करेंगे लेकिन नीना हमेशा नियम के विपरीत काम करनेवाली हैंl अपने व्यक्तिगत जीवन में भी वह एक बहादुर सिंगल मां है, उन्होंने अपनी बेटी को मजबूत और अच्छे मुकाम पर पहुंचाया है।
View this post on Instagram
नीना की क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ एक बेटी हुई थी जिसका नाम मसाबा है जिन्हें वह कभी प्यार करती थी। हालांकि दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया, मसाबा का पिता के साथ एक प्यारा बांड है लेकिन अब नीना गुप्ता का कहना है कि अगर वह वापिस समय के गर्भ में जा पाई तो वह शादी से पहले मां नहीं बनेंगी। उन्होंने यह बातें एक पब्लिकेशन को दिए इंटरव्यू के दौरान कहीl उन्होंने आगे यह भी कहा कि एक बच्चे को माता-पिता दोनों की आवश्यकता होती है और मसाबा बड़ी हो रही थी तो उसे पिता की कमी खली हैं।
View this post on Instagram
नीना ने कई वर्षों बाद अपनी व्यवसायी विवेक मेहरा के साथ 2008 में शादी की। जिसने जीवन के सभी पक्षों को देखा हैl उन्होंने पति मधु मंटेना के साथ अलग होने के मसाबा के फैसले का भी स्वागत किया। उसने खुलासा किया कि उसने उन्होंने मसाबा को शादी में रहने के लिए जोर नहीं दिया और सिर्फ यह सोचने की सलाह दी कि वह क्या कर रही है। नीना अगली बार कंगना रनौत की फिल्म पंगा रणवीर सिंह की फिल्म 83 और अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह की अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।