Masaba Gupta: जानें कौन हैं नीना गुप्ता के दामाद, जिनसे मसाबा ने रचाई दूसरी शादी, अदिति राव हैदरी से रहा नाता
Neena Gupta Daughter Masaba Gupta Marries Satyadeep Misra एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस ने सत्यदीप मिश्रा संग एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई जहां उनके कुछ करीबी ही मौजूद थे।

नई दिल्ली, जेएनएन। Neena Gupta Daughter Masaba Gupta Marries Satyadeep Misra: नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता अपने सीक्रेट वेडिंग को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके इंटीमेट वेडिंग की तस्वीरें छाई हुई हैं। मसाबा की ये दूसरी शादी है, उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा को अपना हमसफर बनाया है। दोनों बीते साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए वेब सीरीज मसाबा मसाबा में नजर आए थे। आइए आपको बताते हैं आखिर नीना गुप्ता के दामाद हैं कौन और क्या करते हैं,
कौन हैं सत्यदीप मिश्रा
सत्यदीप मिश्रा पेशे से एक एक्टर हैं उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म नो वन किल्ड जेसिका के साथ किया था। सत्यदीप हाल ही में रिलीज हुई फिल्म विक्रम वेधा में भी नजर आए थे। पढ़ाई की बात करें तो सत्यदीप ने देहरादून से लॉ पढ़ाई की है, एक्टर बनने से पहले वो एक सिविल सर्वेंट और वकील थे।
View this post on Instagram
अदिति राव हैदरी से है खास नाता
मसाला की तरह ही सत्यदीप की भी ये दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी से साल 2009 में हुई, लेकिन साल 2013 में दोनों का तलाक हो गया। 51 साल के सत्यदीप काफी समय से 33 साल की मसाबा को डेट कर रहे थे।
View this post on Instagram
मसाबा की पहली शादी
मसाबा गुप्ता ने पहला शादी साल 2015 में फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंतेना वर्मा से की थी, लेकिन साल 2019 में दोनों अलग हो गए। अब तलाक के चार साल बाद मसाबा ने दोबारा घर बसाया है। दोनों ने 27 जनवरी को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की हैं, जहां सिर्फ कुछ रिश्तेदार और करीबी ही शामिल हुए।
शादी का मसाबा ने यूं किया ऐलान
मसाबा ने अपनी इस सीक्रेट वेडिंग का खुलासा इंस्टाग्राम पर किया, सत्यदीप संग अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि दोनों ने शादी कर ली है। पोस्ट के साथ मसाबा ने कैप्शन में लिखा, "आज सुबह मैंने मेरे शांति के समंदर से शादी कर ली। हमारी आने वाली ढेरों जिंदगियां प्यार, शांति, स्थिरता और सबसे जरूरी स्माइल से भरी होगी। मुझे कैप्शन लिखने में मदद करने के लिए भी शुक्रिया। ये जर्नी बहुत अच्छी होने वाली है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।