Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neelam Kothari के पिता का हुआ निधन, महीप कपूर, जूही चावला, भावना पांडे ने दी श्रद्धांजलि, पढ़ें पूरी खबर

    नीलम के पति और अभिनेता समीर सोनी ने भी भावुक नोट लिखा हैl उन्होंने लिखा है आपकी आत्मा को शांति मिले अंकलl आपने आपका जीवन किंग साइज जिया है। आपको बहुत मिस करेंगेl नीलम की पोस्ट पर उनके दोस्त और फैंस भी श्रद्धांजलि दे रहे हैंl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Mon, 15 Nov 2021 07:25 AM (IST)
    Hero Image
    नीलम के पिता के निधन पर फैंस ने भी शोक जताया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Neelam Kothari Father Died: नीलम कोठारी के पिता का निधन हो गया हैl इसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर पिता को याद कर एक भावुक पोस्ट लिखा हैl नीलम कोठारी ने 14 नवंबर को सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दीl नीलम कोठारी ने पिता सुशील कोठारी के निधन की खबर सोशल मीडिया पर दी हैl इस बात की जानकारी के साथ उन्होंने पिता के साथ एक फोटो शेयर की है और एक भावुक नोट लिखा हैl उन्होंने लिखा है, 'मेरे प्यारे प्यारे पिता, आप मेरी रोशनी थेl मेरी शक्ति थेl मेरे समर्थक थेl मेरे दोस्त थेl मैं आपको बहुत याद करूंगीl हम आपको प्यार करते हैंl आपकी आत्मा को शांति मिलेl'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीलम के पति और अभिनेता समीर सोनी ने भी भावुक नोट लिखा हैl उन्होंने लिखा है, 'आपकी आत्मा को शांति मिले अंकलl आपने आपका जीवन किंग साइज जिया है। आपको बहुत मिस करेंगेl' नीलम की पोस्ट पर उनके दोस्त और फैंस भी श्रद्धांजलि दे रहे हैंl जूही चावला ने भी श्रद्धांजलि दी हैl उन्होंने लिखा है, 'नीलम आपके पिता के निधन पर मेरी ओर से श्रद्धांजलिl पिता की आत्मा को शांति मिलेl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Neelam (@neelamkotharisoni)

    सोफी चौधरी ने लिखा है, ' पिता का जाना दुर्भाग्यपूर्ण हैl  मैं आपको प्यार और शक्ति भेज रही हूंl पिता की आत्मा को शांति मिलेl' महीप कपूर, सीमा कपूर और भावना पांडे ने भी श्रद्धांजलि दी हैl नीलम पांडे नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में भी नजर आई थीl

    View this post on Instagram

    A post shared by Neelam (@neelamkotharisoni)

    महीप कपूर के पति संजय कपूर और भावना के पति चंकी पांडे ने भी सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी हैl वहीं नीलम के पिता के निधन पर फैंस ने भी शोक जताया हैl उन्होंने लिखा है, 'हमारी ओर से श्रद्धांजलिl' नीलम कोठारी ने अभिनेता समीर सोनी से शादी की हैl दोनों को एक बेटी भी हैl नीलम ने कई फिल्मों में भी काम किया हैl सुधीर कोठारी ज्वेलरी इंडस्ट्री में व्यापारी थे।