Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCB Issues Notice To Karan Johar: निर्माता करण जोहर पर कसा एनसीबी का शिकंजा, मांगे हाउस पार्टी के वीडियो और जानकारी

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 18 Dec 2020 08:49 AM (IST)

    NCB Issues Notice To Karan Johar निर्माता और निर्देशक करण जोहर की पार्टियों पर एनसीबी की नजर है और उनपर लगातार शिकंजा कसता जा रहा हैl करण जोहर को इसके पहले भी पूछताछ के लिए बुलाया गया थाl

    Hero Image
    इसके पहले धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े एक अधिकारी को एनसीबी ने गिरफ्तार किया थाl

    नई दिल्ली, जेएनएनl निर्माता करण जोहर पर एनसीबी का शिकंजा एक बार फिर कसता नजर आ रहा हैl नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जोहर को एक बार फिर नोटिस भेजा हैl इसके अलावा उन्होंने करण के घर पर आयोजित होने वाली पार्टियों के वीडियो फुटेज और कई अन्य जानकारियां भी मांगी हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा करण जोहर से पिछले वर्ष जुलाई में हुई पार्टी के दौरान वायरल हुए वीडियो को लेकर भी जवाब मांगा गया हैl इस वीडियो में बॉलीवुड के कई कलाकार नजर आए थेl दरअसल फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार बॉलीवुड और ड्रग्स नेक्सस की जांच कर रहा हैl

    करण जोहर ने इस वीडियो को लेकर सितंबर में एक बयान भी जारी किया थाl इसमें उन्होंने इसे गलत और दुर्भावनापूर्ण बताया थाl करण जोहर ने कहा था, 'यह बहुत ही दुर्भावनापूर्ण और गलत खबर हैl कई सारे समाचारों के लेख और क्लिपिंग्स बिना कारण ही मुझे, मेरे परिवार और धर्मा प्रोडक्शन को टारगेट कर रहे हैंl उनका नफरत फैलाना मकसद हैl' गौरतलब है कि एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि एनसीबी ने फिल्म निर्माता करण जोहर को नोटिस जारी किया है और उनसे उनके घर पर आयोजित होने वाली पार्टियों की जानकारी मांगी हैl इसके अलावा उन्हें जवाब, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत देने के लिए भी कहा गया हैl खासकर उस वीडियो के संदर्भ में जिसकी शिकायत मनिंदर सिंह सिरसा ने की थीl

    करण जोहर बॉलीवुड फिल्म निर्माता और निर्देशक हैंl वह अपने घर पर अक्सर बड़ी पार्टियों का आयोजन करते हैंl इसमें बॉलीवुड के कई कलाकार अक्सर नजर आते हैंl अब करण जोहर की पार्टियों पर एनसीबी की भी नजर है और उन पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा हैl करण जोहर को इसके पहले भी पूछताछ के लिए बुलाया गया थाl इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े एक अधिकारी को एनसीबी ने गिरफ्तार भी किया थाl