Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nayanthara Vignesh Wedding PHOTOS: नयनतारा के प्यार में डूबे विग्नेश शिवन ने पत्नी के लिए लिखा प्यारभरा नोट, एक्ट्रेस ने शेयर कीं तस्वीरें

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2022 08:58 AM (IST)

    Nayanthara Vignesh Wedding PHOTOS नयनतारा साउथ सिनेमा की बेहद चर्चित और लोकप्रिय अदाकारा हैं। वहीं विग्नेश शिवन फिल्ममेकर हैं। दोनों ने 2015 में पहली बार साथ काम किया था और तभी से रिलेशनशिप में हैं। नयनतारा अब शाह रुख के साथ जवान में नजर आएंगी।

    Hero Image
    Nayanthara and Vignesh Shivan wedding. Photo- Instagram/Nayanthara

    नई दिल्ली, जेएनएन। Nayanthara Vignesh Shivan Wedding PHOTOS: दक्षिण भारतीय फिल्मों की बेहद लोकप्रिय और खूबसूरत अदाकार नयनतारा 9 जून को शादी के बंधन में बंध गयीं। नयनतारा ने सात साल लम्बी रिलेशनशिप के बाद फिल्ममेकर विग्नेश शिवन के गले में वरमाला डाल दी। दोनों की शादी साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक काफी चर्चित रही। फैंस भी अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को जीवन का अगला अध्याय शुरू करते देख खुश हैं। शादी के बाद नयनतारा और विग्नेशन ने अपने-अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें दोनों की खुशी देखते ही बनती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें में नयन बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। नयनतारा ने शादी के मौके पर लाल रंग की साड़ी, फुल स्लीव्स ब्लाउज और हैवी ज्वेलरी पहनी। वहीं, विग्नेश ने पारम्परिक सिल्क का कुर्ता और धोती इस मौके के लिए चुना।नयनतारा और विग्नेश शिवन एक-दूसरे को वरमाला पहना रहे हैं। वरमाला की रस्म पूरी होने के बाद विग्नेश पत्नी को किस करते नजर आ रहे हैं। शादी की रस्में गुरुवार सुबह महाबलीपुरम में हुई थीं। बता दें, नयनतारा और विग्नेश सात सालों से रिलेशनशिप में थे। 

    View this post on Instagram

    A post shared by nayanthara🔵 (@nayantharaaa)

    नयनतारा ने साउथ की सभी भाषाओं मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में काम किया है। मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु सिनेमा में उनका काम चर्चित हुआ है। नयनतारा अब शाह रुख खान के साथ पैन-इंडिया फिल्म जवान से हिंदी डेब्यू कर रही हैं। एटली के निर्देशन में बन रही फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। 

    View this post on Instagram

    A post shared by nayanthara🔵 (@nayantharaaa)

    यह एक एक्शन फिल्म है। कुछ दिनों पहले ही इसका टीजर और पोस्टर रिलीज किया गया था। फिल्म अगले साल 2 जून को आएगी। शाह रुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ नयनतारा और विग्नेश की शादी में भी शामिल हुए थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by nayanthara🔵 (@nayantharaaa)

    विग्नेश ने भी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया में शेयर करके नयनतारा के लिए इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने एक्ट्रेस के साथ अपनी रिश्ते के विभिन्न चरणों को याद किया और नयनतारा को पत्नी बनाने पर खुशी जताई। उन्होंने लिखा- नयन मैम से कादम्बरी, थंगामे, मेरी बेबी और फिर उयर और कनमनी भी और अब मेरी पत्नी। इसके साथ विग्नेशन ने कई इमोजी बनाकर जज्बात बयां किये।

    फिल्म के सेट से शुरू हुई प्रेम कहानी

    नयनतारा और विग्नेश ने2015 की फिल्म Naanum Rowdy Dhaan से रिलेशनशिप में आये थे। दोनों ने राउड़ी पिक्चर्स नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया है। वहीं, विग्नेश मुख्य रूप से तमिल सिनेमा के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और राइटर हैं। विग्नेश ने 2012 में पोड़ा पोड़ी फिल्म से बतौर डायरेक्टर करियर शुरू किया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by nayanthara🔵 (@nayantharaaa)

    इस फिल्म को उन्होंने लिखा भी था। उनकी लेटेस्ट फिल्म Kaathuvaakula Rendu Kaadhal है, जो इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का लेखन, निर्देशन और निर्माण विग्नेश ने ही किया। फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा और सामंथा ने मुख्य भूमिकाएं निभायीं।

    comedy show banner
    comedy show banner