Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nayanthara और विग्नेश शिवन को सरोगेसी मामले में बड़ी राहत, विभाग का दावा- नहीं तोड़ा कोई कानून

    By Jagran NewsEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 09:19 PM (IST)

    Nayanthara Surrogacy Relief नयनतारा और विघ्नेश शिवन ने इसी वर्ष शादी कर ली थी। अब दोनों को सरोगेसी से जुड़वां बच्चे भी हुए है। इसे लेकर विवाद हो गया था। हालांकि अब इस मामले में दोनों को क्लीन चिट मिल गई है।

    Hero Image
    Nayanthara Surrogacy Relief: नयनतारा और विग्नेश शिबन को राहत मिली है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। Nayanthara Surrogacy Relief: एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन ने हाल ही में जून में शादी की है। इस बीच दोनों को जुड़वा बच्चे भी हुए हैं जो कि सरोगेसी से हुए हैं। इसे लेकर विवाद भी हो गया था। अब तमिलनाडु के स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने कहा है कि दोनों ने सरोगेसी से जुड़ा कानून नहीं तोड़ा है। इसके पहले दोनों सरोगेसी के माध्यम से जुड़वां बेटों के माता-पिता बने है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नयनतारा और विग्नेश शिवन ने कानून लाने के पहले ही बेबी प्लान कर लिया था

    खबरों के अनुसार तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि सरोगेट मदर की आयु सही थी और उस महिला के पहले से ही बच्चे थे। गौरतलब है कि सरोगेसी लॉ को जनवरी में अमेंड किया गया है ताकि उसका कमर्शियली दुरुपयोग ना किया जाए। इस वर्ष जून में यह खबर आई थी कि एक कम आयु की महिला को जबरन ओसैटिस डोनेट करने के लिए कहा था, जिसके बाद राज्य सरकार ने कठोर कानून और गाइडलाइन जारी किए थे। यह भी कहा जा रहा था कि नयनतारा और विग्नेश शिवन ने कानून लाने के पहले ही बेबी प्लान कर लिया था।

    यह भी पढ़ें: Rishi Sunak के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर अनुपम खेर ने की सराहना, कहा- जिसने हम पर 200 वर्ष राज किया अब..

    नयनतारा और विग्नेश शिवन को तमिलनाडु स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने क्लीन चिट दे दी है

    अब दोनों कपल को तमिलनाडु के स्वास्थ्य डिपार्टमेंट ने क्लीन चिट देते हुए कहा है, 'अस्पताल ने ऑफिस ई रजिस्ट्री, कपल की ट्रीटमेंट और सरोगेट मदर की हेल्थ कंडीशन से जुड़ी जानकारी मेंटेन नहीं की है। अब अस्पताल पर इंडियन मेडिकल काउंसिल के नियमों का पालन नहीं करने का केस चलेगा।'

    यह भी पढ़ें: Neha Pendse Bold Video: मे आई कम इन मैडम की संजना हुईं बोल्ड, कराया स्किन टाइट ड्रेस में हॉट फोटोशूट

    नयनतारा और विग्नेश शिवन ने जून में 5 वर्षों तक डेट करने के बाद शादी की थी

    इस बीच नयनतारा और विग्नेश शिवन ने जून में 5 वर्षों तक डेट करने के बाद शादी की थी। नयनतारा जल्द शाह रुख खान के साथ फिल्म जवान में नजर आएंगी। वहीं शाह रुख खान भी 2013 में सरोगेसी के माध्यम से अबराम के पिता बने हैं। 2017 में करण जौहर एक लड़का और एक लड़की के सरोगेसी के माध्यम से पिता बने हैं।