Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाल ठाकरे जैसे व्यक्तित्व की भूमिका कोई भी अभिनेता निभाना चाहेगा : नवाजुद्दीन सिद्दीकी

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 22 Dec 2017 07:05 PM (IST)

    फिल्म 'ठाकरे' का निर्देशन अभिजीत पानसे कर रहे हैं जो कि 2019 में 23 जनवरी को रिलीज़ होगी।

    बाल ठाकरे जैसे व्यक्तित्व की भूमिका कोई भी अभिनेता निभाना चाहेगा : नवाजुद्दीन सिद्दीकी

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में सफलता हासिल की है और एक स्थान बनाया है। अब वह एक बड़ा किरदार निभाने जा रहे हैं। यह किरदार बाला साहेब ठाकरे का है। 

    दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाल ठाकरे पर बन रही बायोपिक 'ठाकरे' में बाला साहेब ठाकरे की भूमिका में नज़र आएंगे। इस अवसर के लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया। नवाजुद्दीन ने मुंबई में महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा और प्रसिद्ध नाम रहे बाला साहेब ठाकरे के जीवन पर बन रही फिल्म 'ठाकरे' के टीजर लॉन्च के मौके पर कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें बाल ठाकरे की भूमिका निभाने का मौका मिला क्योंकि बाल ठाकरे की भूमिका विश्व का कोई भी अभिनेता निभाना चाहेगा, चूंकि उनका व्यक्तित्व ही ऐसा था। नवाजुद्दीन ने फिल्म का निर्माण कर रहे सांसद संजय राउत और बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे का यह कहकर धन्यवाद किया कि उन्होंने उन पर पूरा भरोसा जताया। इस अवसर पर आगे नवाजुद्दीन कहते हैं कि उन्हें इस बात की आशा भी है कि वह इस फिल्म को बहुत आगे तक लेकर जाएंगे। उन्होंने इस बात के लिए भी हर्ष जताया कि उनकी इस फिल्म का टीजर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के हाथों लॉन्च हुआ है। नवाज़ ने फिल्म का पोस्टर अपने अॉफिशियल ट्विटर पर भी शेयर किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बाल ठाकरे के अंदाज़ में नवाज़, रियल लाइफ़ से रील तक ये 5 किरदार

    आपको बता दें कि, इससे पहले निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने 'सरकार' फिल्मों के माध्यम से बाल ठाकरे का जीवन दर्शाने का प्रयत्न किया था। हालांकि उन्होंने इसे बाल ठाकरे के जीवन से प्रेरित नहीं बताया था। फिल्म 'ठाकरे' का निर्देशन अभिजीत पानसे कर रहे हैं जो कि 2019 में 23 जनवरी को रिलीज़ होगी।