Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेल्फी लेने आ रहे फैन को रोकने लगा बॉडीगार्ड, फिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किया कुछ ऐसा जीत लिया दिल

    अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिल में खास जगह बनाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने विनम्र स्वभाव के चलते भी सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो चारों ओर से फैंस से घिरे हुए दिख रहे हैं।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Mon, 02 May 2022 09:42 AM (IST)
    Hero Image
    Nawazuddin Siddiqui bodyguard stop fan coming to take selfie.

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'किक', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों से लोगों का दिल जीतने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने सादगी भरे अंदाज के लिए चर्चा में हैं। नवाजुद्दीन अपने विनम्र स्वभाव और डाउन-टू-अर्थ के लिए भी जाने जाते हैं। अब इंटरनेट पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ फैंस उनके साथ सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक रेस्त्रा से जैसे ही बाहर निकलते हैं। तभी उन्हें वहां मौजूद फैंस घेर लेते हैं, इस घटना क्रम के दौरान अभिनेता के बॉडीगार्ड फैंस को सेल्फी लेने से रोकने की कोशिश करते हैं। ये देखकर नवाजुद्दीन अपने बॉडीगार्ड का हाथ हटा कर फैंस को सेल्फी लेने देते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    अभिनेता की इस वीडियो सोशल मीडिया पर उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर एक्टर की तारीफ करते हुए लिखा, आप हमारे पास सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। दूसरे ने लिखा, वो एक अच्छे इंसान और विनम्र व्यक्ति हैं। जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, इरफान खान के बाद वो सर्वश्रेष्ठ अभिनेता हैं।

    Nawazuddin

    हाल ही में उनके एक इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का नाम बदल कर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री करने की बात कर रहे हैं और फिल्मों की स्क्रिप्ट को इंग्लिश से बदल कर हिंदी में लिखे जाने की सलाह दे रहे हैं।

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्में

    बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री नेहा शर्मा लीड़ रोल प्ले कर रही हैं। इस फिल्म को कुशन नंदी के निर्देशन में बनाया जा रहा है। इसके अलावा वो पवन कृपलानी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘फोबिया 2’ में अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। साथ ही वो जयदीप चोपड़ा की फिल्म ‘संगीन’ में अपने सेक्रेड गेम्स के को-स्टार एलनाज नोरौजी के साथ अहम रोल प्ले करेंगे। उन्हें आखिरी बार फिल्म हीरोपंती 2 में देखा गया है, इस फिल्म में उन्होंने मुख्य विलेन लैला का किरदार निभाया है।