Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Afwaah Trailer: नवाजुद्दीन-भूमि पेडनेकर की फिल्म का ट्रेलर जारी, देखें कैसे एक 'अफवाह' ने बदल दी तीन जिंदगी

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Wed, 19 Apr 2023 05:46 PM (IST)

    Afwaah Trailer निर्माता अनुभव सिन्हा ने फिल्म को लेकर कहा कि इस महत्वपूर्ण फिल्म पर सुधीर के साथ काम करना एक समृद्ध अनुभव रहा है। मेरा मानना है कि अफवाह एक बहुत ही महत्वपूर्ण फिल्म है जो बेहतर फिल्मों के निर्माण के हमारे उद्देश्य को पूरा करती है। 

    Hero Image
    Photo Credit : Nawazuddin Siddiqui Bhumi Pednekar Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Afwaah Trailer: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अफवाह' को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन के साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म को लेकर लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। इसी बीच अब 'अफवाह' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो काफी जबरदस्त है।

    राजनीति पर आधारित है फिल्म

    'अफवाह' फिल्म के इस 2 मिनट और 30 सेकेंड के ट्रेलर में आपको कई तरह का मसाला देखने को मिलेगा। ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि सुमीत व्यास एक युवा राजनेता की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं, भूमि पेडनेकर सुमीत की मंगेतर का रोल निभा रही हैं। इसमें दिखाया गया है की किस तरह से सुमीत व्यास अपने राजनीतिक करियर को आगे बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। वहीं, सुमीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है, जिसके बाद तीन लोगों की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है।  वहीं, ट्रेलर में शारिब हाशमी का रोल भी इस फिल्म के एक्साइटमेंट को बढ़ा देता है। ट्रेलर ने फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है।

     

    इस दिन रिलीज होगी अफवाह

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर अभिनीत अफवाह 5 मई, 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म के निर्माता सुधीर मिश्रा हैं। ये एक थ्रिलर मूवी है, जो दर्शकों के बीच एक अलग कहानी लेकर आ रही है। बता दें कि 'सीरियस मैन' के बाद नवाजुद्दीन के साथ सुधीर की यह दूसरी फिल्म है। फिल्म में सुमीत व्यास, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर के अलावा टीजे भानु, सुमित कौल, रॉकी रैना और शारिब हाशमी भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।  फिल्म का निर्माण अनुभव सिन्हा ने अपने बैनर बनारस मीडियावर्क्स के तहत किया है।