अर्चना पूरन सिंह की Kapil Sharma के शो से छुट्टी करने आए थे Navjot Singh Sidhu? अब पता चली असली सच्चाई
कपिल शर्मा का शो काफी समय से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। टीवी के बाद अब ये प्लेटफॉर्म ओटीटी पर भी खूब वाहवाही बटोर रहा है। इस बीच शो के अपकमिंग ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कपिल शर्मा शो के एक्स जज नवजोत सिंह सिद्धू पांच साल बाद फिर से वापसी करने वाले हैं। द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के नए प्रोमो में इसका खुलासा हुआ। आने वाले एपिसोड में आपको ये जबरदस्त जोड़ी देखने को मिलेगी। कपिल शर्मा शो इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है।
सिद्धू को देख चौंके कपिल शर्मा
छोटे पर्दे के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कपिल शर्मा का कॉमेडी शो दर्शकों की पहली पसंद बन चुका है। नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि जज की कुर्सी पर कपिल शर्मा बैठे हुए हैं जबकि अर्चना पूरन सिंह कहीं खोई खोई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नवजोत सिंह सिद्धू जज की कुर्सी पर बैठे हुए और कपिल शर्मा उनको देखकर चौंक जाते हैं।
यह भी पढ़ें: 'मुझसे पंगा मत लेना', सुधा मूर्ति ने बंद कर दी कॉमेडियन Kapil Sharma की बोलती
दूसरी तरफ अर्चना पूरन सिंह कपिल से सिद्धू से कुर्सी खाली करवाने को बोलती हुईं नजर आ रही हैं। नवोजत के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पू्र्व फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह अपनी पत्नी और एक्ट्रेस गीता बसरा संग द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मंच पर पहुंचे हैं। सभी ने मिलकर सेट पर ढेर सारी मस्ती की।
फैंस ने जाहिर की खुशी
इस वीडियो को देखकर कपिल शर्मा के शो के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। वह नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो के इस अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अर्चना पूरन सिंह की हो जाएगी छुट्टी
वहीं मेकर्स ने इस मामले में सच्चाई बताई है। उन्होंने बताया कि वो शो पर जज के तौर पर नहीं बल्कि अपनी पत्नी के साथ गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। इस एपिसोड में उनके साथ हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा भी नजर आएंगी।
(1).jpg)
साल 2013 में नवजोत सिंह सिद्धू छोटे पर्दे पर कपिल शर्मा के कॉमेडी शो का हिस्सा बने थे। करीब 6 साल तक उन्होंने इस कॉमेडी शो में जज की कुर्सी को संभाले रखा था। लेकिन साल 2019 में उन्होंने पुलवामा को लेकर कुछ आपत्तिजनक बयान दियी थी जिसके बाद से उन्हें कपिल शर्मा का ये शो छोड़ना पड़ा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।