Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द कपिल शर्मा शो पर वापसी कर सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू, क्या सलमान खान की है यही चाहत

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sat, 09 Mar 2019 09:39 AM (IST)

    नवजोत सिंह सिद्धू जब से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलकर आए तब से उनका चारों तरफ विरोध हो रहा था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    द कपिल शर्मा शो पर वापसी कर सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू, क्या सलमान खान की है यही चाहत

    मुंबई। द कपिल शर्मा शो में जज बने नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिए थे, जिसके बाद उनकी चौतरफा आलोचना हुई और उन्हें इस शो से हटाने की बात सोशल मीडिया पर कहीं जाने लगी। इसके बाद वह इस शो से हटाए गए और उनकी जगह अर्चना पूरन सिंह को जज बनाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इस शो को लेकर नई खबर आई है। कहा जा रहा है कि इस शो के निर्माता सलमान खान नवजोत सिंह सिद्धू को इस शो में वापस लेकर आना चाहते हैं। जबकि वह पूरी तरीके से नवजोत सिंह सिद्धू को हटाने के पक्ष में भी नहीं थे। वह बस चाहते थे कि जब तक यह विवाद शांत नहीं हो जाता तब तक नवजोत सिंह सिद्धू इस शो से दूर रहे। एक अखबार में छपी खबर के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू और चैनल के बीच का करार इस शो को लेकर रद्द नहीं किया गया है। जबकि शो के निर्माता सलमान खान और सोनी टीवी इस विवाद के शांत होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं ताकि वह वापस नवजोत सिंह सिद्धू को इस शो पर लेकर आ सके।

    इतना ही नहीं सलमान खान ने कपिल शर्मा और टीवी वालों को भी इस बात को लेकर चेताया है कि वह इस विषय में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दें। गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू जब से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलकर आए तब से उनका चारों तरफ विरोध हो रहा था। वह इमरान खान के शपथ विधि समारोह में शामिल होने पाकिस्तान गए थे। इसके बाद दर्दनाक पुलवामा आकंती हमले को लेकर उनके बयान पर भी खूब विरोध हुआ। इसके बाद अपने शो पर आंच आता देख सलमान खान ने सिद्धू से शो छोड़ने को कहा ताकि अच्छी TRP वाले इस शो को एक आदमी के कारण बचाया जा सके। 

    यह भी पढ़ें: Box Office पर 51वें दिन भी उरी मस्त, लेकिन सोनचिड़िया दूसरे दिन ही पस्त