Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Birthday Suriya : सूर्या को बर्थडे पर मिला शानदार गिफ्ट, जन्मदिन से एक दिन पहले बने नेशनल अवॉर्ड विनर

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 10:27 AM (IST)

    Soorarai Pottru actor Suriya Shiv Won Best Actor National Film Award 2020 तमिल सुपरस्टार सूर्या शिव कुमार को उनके जन्मदिन के एक दिन पहले ही शानदार गिफ्ट मिल गया है। सूर्या ने इस साल बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है।

    Hero Image
    Soorarai Pottru actor Surya Shiv Won Best Actor National Film Award 2022

    नई दिल्ली, जेएनएन। (Soorarai Pottru actor Suriya Shiv Won Best Actor National Film Award 2022) भारत सरकार ने शुक्रवार, 22 जुलाई को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही इस साल कई चौंकाने वाले नाम भी विनर लिस्ट में शामिल हुए। 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में तमिल एक्टर सूर्या को सोराराई पोट्टरू तो बॉलीवुड से अजय देवगन को फिल्म तान्हाजी के लिए अवॉर्ड्स दिए गए। इनमें सबसे खास बात यह रही कि 23 जुलाई को अभिनेता सूर्या का जन्मदिन है और एक दिन पहले ही उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवॉर्ड्स की घोषणा होते ही फैंस की भी खुशी देखने लायक थी। सभी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने सुपरस्टार को बधाई दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए ट्विटर पर लिखा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार सूर्या और अजय देवगन के बीच साझा किया गया है। सूर्या की तुलना में अजय देवगन की एक्टिंग कुछ भी नहीं है, लेकिन भारत में ऐसा ही होता है कि जब भी कोई अभिनेता भारतीय इतिहास से जुड़ा हुआ किरदार अदा करता है तो उसे एक राष्ट्रीय पुरस्कार मिलता है।

    एक यूजर ने अजय और सूर्या के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर कहा, तन्हाजी के लिए अजय देवगन और सोरारई पोट्ट्ररू के लिए सूर्या की बड़ी उपलब्धि।

    एक यूजर ने बेस्ट एडिटिंग की कटैगरी में अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म शिवरंजनियुम इनम सिला पेंगलुम को लेकर खुशी जताई और कहा,जब मैं इस बारे में बात कर रहा था कि सभी को शिवरंजनियुम इनम सिला पेंगलुम फिल्म (2021) देखनी चाहिए, उन लोगों को धन्यवाद जिन्होंने मेरी बात सुनी। फिल्में मुझे इतनी सता रही थीं कि मैंने इसके बारे में एक पेपर लिखा था। वास्तव में योग्य, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारत 2022 से सम्मानित।

    वर्तमान में 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 में अभिनय में सर्वोच्च सम्मान साझा करने वाले देश के दो सर्वश्रेष्ठ कलाकार, बधाई हो अजय देवगन, बधाई हो सूर्या, एक अच्छी जीत, सिनेमाघरों में अपना जादू बनाए रखें।