Happy Birthday Suriya : सूर्या को बर्थडे पर मिला शानदार गिफ्ट, जन्मदिन से एक दिन पहले बने नेशनल अवॉर्ड विनर
Soorarai Pottru actor Suriya Shiv Won Best Actor National Film Award 2020 तमिल सुपरस्टार सूर्या शिव कुमार को उनके जन्मदिन के एक दिन पहले ही शानदार गिफ्ट मिल गया है। सूर्या ने इस साल बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। (Soorarai Pottru actor Suriya Shiv Won Best Actor National Film Award 2022) भारत सरकार ने शुक्रवार, 22 जुलाई को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही इस साल कई चौंकाने वाले नाम भी विनर लिस्ट में शामिल हुए। 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में तमिल एक्टर सूर्या को सोराराई पोट्टरू तो बॉलीवुड से अजय देवगन को फिल्म तान्हाजी के लिए अवॉर्ड्स दिए गए। इनमें सबसे खास बात यह रही कि 23 जुलाई को अभिनेता सूर्या का जन्मदिन है और एक दिन पहले ही उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिल गया।
अवॉर्ड्स की घोषणा होते ही फैंस की भी खुशी देखने लायक थी। सभी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने सुपरस्टार को बधाई दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए ट्विटर पर लिखा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार सूर्या और अजय देवगन के बीच साझा किया गया है। सूर्या की तुलना में अजय देवगन की एक्टिंग कुछ भी नहीं है, लेकिन भारत में ऐसा ही होता है कि जब भी कोई अभिनेता भारतीय इतिहास से जुड़ा हुआ किरदार अदा करता है तो उसे एक राष्ट्रीय पुरस्कार मिलता है।
I can't believe that the best actor award is shared between suriya and Ajay Devgan. Ajay Devgan's acting is nothing compared to Suriya as maaran. But that's how are things in India everytime an actor plays an charector realated to Indian history they bag an national award
— Vishnu c s (@ImVishnuCs) July 22, 2022
एक यूजर ने अजय और सूर्या के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर कहा, तन्हाजी के लिए अजय देवगन और सोरारई पोट्ट्ररू के लिए सूर्या की बड़ी उपलब्धि।
National Film Awards 2022 winners list:
Big achievement for Ajay Devgn, Suriya for Tanhaji, Soorarai Pottru#NationalFilmAwards #AjayDevgn #Tanhaji
— Akhil katta🇮🇳 (@akhilkatta1525) July 22, 2022
एक यूजर ने बेस्ट एडिटिंग की कटैगरी में अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म शिवरंजनियुम इनम सिला पेंगलुम को लेकर खुशी जताई और कहा,जब मैं इस बारे में बात कर रहा था कि सभी को शिवरंजनियुम इनम सिला पेंगलुम फिल्म (2021) देखनी चाहिए, उन लोगों को धन्यवाद जिन्होंने मेरी बात सुनी। फिल्में मुझे इतनी सता रही थीं कि मैंने इसके बारे में एक पेपर लिखा था। वास्तव में योग्य, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारत 2022 से सम्मानित।
When I was talking about how everyone should watch Sivaranjaniyum Innum Sila Pengalum movie (2021), thanks to the souls that listened to me. #SISP
The movies was so haunting me, that i wrote a paper about it. Truly Deserving, honoured by the National Film Awards India 2022.
— Rip Van Winkle ! (@aksrtamilan) July 22, 2022
वर्तमान में 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 में अभिनय में सर्वोच्च सम्मान साझा करने वाले देश के दो सर्वश्रेष्ठ कलाकार, बधाई हो अजय देवगन, बधाई हो सूर्या, एक अच्छी जीत, सिनेमाघरों में अपना जादू बनाए रखें।
Two of the Country's finest at present sharing the Topmost Honor in Acting at the 68th National Film Awards 2022😍😍
Congratulations @ajaydevgn
Congratulations @Suriya_offl
Well deserved wins ❤
Keep weaving ur magic at the Cinemas💖#SooraraiPottru #TanhajiTheUnsungHero pic.twitter.com/HvosIgs9Fm
— Mou_Katha_kou (@moubani) July 22, 2022
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।