Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    National Film Awards: जानें- कौन हैं कीर्ति सुरेश, जिन्हें मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, इनकी ड्रेस से बनी खास पहचान

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Fri, 09 Aug 2019 06:06 PM (IST)

    National Film Awards 2019 दक्षिण भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री कीर्ति सुरेश को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री अवॉर्ड के लिए चुना गया है।

    National Film Awards: जानें- कौन हैं कीर्ति सुरेश, जिन्हें मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, इनकी ड्रेस से बनी खास पहचान

    नई दिल्ली, जेएनएन। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है और दक्षिण भारत की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला है। कीर्ति सुरेश तेलुगू, तमिल और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं। कीर्ति सुरेश ने अभिनय के साथ साथ भारतीय पहनावे को लेकर भी पूरे हिंदुस्तान में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। दरअसल कीर्ति सुरेश के लिए कहा जाता है कि वो वेस्टर्न लुक में बहुत कम दिखाई देती हैं और अधिकतर भारतीय ड्रेस में ही दिखाई देती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कीर्ति सुरेश अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी ज्यादा बोल्ड पोज में तस्वीरें पोस्ट नहीं करती हैं, जबकि उनके अधिकतर फोटो साड़ी या सूट में ही हैं। साल 1992 में जन्मीं कीर्ति प्रोड्यूसर सुरेश कुमार और अभिनेत्री मेनका की बेटी हैं। उन्होंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर ही सिनेमा के क्षेत्र में कदम रख लिया था। उन्होंने पहली बार साल 2000 यानी 8 साल की उम्र में फिल्म में काम किया था।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Missing the #Malaga Sun!🌞#throwbacksunday #spaindiaries ❤️

    A post shared by Keerthy Suresh (@keerthysureshofficial) on

    उसके बाद उन्होंने फैशन डिजाइन में पढ़ाई की और उसके बाद 2013 में मलायलम फिल्म गीतांजलि में लीड रोल में काम किया। उसके बाद उन्हें काफी प्रसिद्धी मिली। उसके बाद उन्होंने तेलुगू, तमिल और मलयालम की कई फिल्मों में काम किया। उनके चाहने वालों का अंदाजा उनके इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग से लगाया जा सकता है, क्योंकि करीब 33 लाख लोग उन्हें फॉलो करते हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    In this beautiful ensemble from @raw_mango 💚 Styled by @shilpageethastyles MUH : @moovendher_makeup @hairbyrajabali Photography : @kiransaphotography #eventdiaries

    A post shared by Keerthy Suresh (@keerthysureshofficial) on

    महांती के लिए मिला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
    उन्हें तेलुगू फिल्म महांती के लिए यह पुरस्कार मिला है। इस फिल्म में कीर्ति सुरेश ने महांती का किरदार निभाया है। बता दें कि उन्होंने अपनी सुंदरता से लाखों लोगों के दिल में जगह बनाई है। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    ❤️ #mahanati

    A post shared by Keerthy Suresh (@keerthysureshofficial) on

    वहीं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल को साझा रुप में मिला है। आयुष्मान खुराना को फिल्म अंधाधुन और विक्की कौशल को उरी के लिए यह अवॉर्ड मिला है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Saree from @ampmfashions for the #magudam awards @news18tamilnadu Jewellery- @pradejewels M&H - @moovendhar_makeup @hairbyrajabali Assts - @vijayalaxhmi5 #venkat #rajesh Photography- @kiransaphotography Styling- @shravyavarma #styledbyshravyavarma #bestactress #nadigaiyarthilagam 😊

    A post shared by Keerthy Suresh (@keerthysureshofficial) on

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप