Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Cinema Day: मुफ्त में नहीं देख सके तो अब 75 रुपए में देखिए सनी देओल की फिल्म चुप, जानें- कैसे बुक करें टिकट

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2022 06:09 PM (IST)

    National Cinema Day देशभर में नेशनल सिनेमा डे पहल के तहत दर्शकों को थिएटर की ओर आकर्षित करने के लिए मात्र 75 रुपए में फिल्में दिखाई जा रही हैं। वहीं शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्म चुप-रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट को आप आसानी से देख सकते हैं।

    Hero Image
    Sunny Deol film Chup now watch for 75 rupees know how to book tickets.

    नई दिल्ली, जेएनएन। National Cinema Day: सनी देओल, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट अभिनीत साइकोलोजिकल थ्रिलर फिल्म चुप शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। लेकिन मेकर्स ने अपनी इस फिल्म को फ्रीरिव्यू के लिए मंगलवार को देशभर के 11 शहरों में फ्री स्क्रीनिंग की थी। अगर आप ये फिल्म फ्री में देखने से चूक गए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब हम आपको बता रहे हैं कि इस फिल्म को मात्र 75 रुपए खर्च कर सिनेमाघरों में देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों दिखाई जा रही है 75 रुपए में फिल्म

    पिछले दो सालों में देश भर के सभी सिनेमाघरों का 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के तहत ओपन किया गया था। जिसके चलते थ्रिएटर्स के मालिकों को घाटा सहना पड़ा। अब देशभर के मल्टीप्लेक्स एसोशिएशन ने तय किया है कि दर्शकों को फिर से सिनेमाघरों में वापस लाने के लिए एक दिन के लिए टिकट की कीमत सिर्फ 75 रुपए रखी जाएगी। इसकी घोषणा मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने किया है और इस पहल को नेशनल सिनेमा डे का नाम भी दिया है। जानकारी के मुताबिक, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की इस पहल से लोगों को थिएटर्स की ओर आकर्षित करने में मदद करेगा।

    इन सिनेमाघरों में देख सकते हैं फिल्म

    इस मुहिम में PVR, INOX, Cinepolis, Carnival, Miraj, City Pride, Asian, Mukta A2, Movietime, Wave, M2K, Delite सिनेमा शामिल हैं। इनके अलावा इस मुहिम में कुछ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में भी शामिल हैं, जहां नॉर्मल सीट की टिकटें 75 रुपए की मिलेंगी, तो रीक्लाइनर सीटों की टिकटें 100 से लेकर 200 रुपए तक में मिलेंगी।

    इन फिल्मों को 75 रुपए में देख सकते हैं आप

    बता दें कि पहले नेशनल सिनेमा डे 16 सितंबर को मनाया जा रहा है था, लेकिन कई कारणों के चलते इसको पोसपोन कर 23 सितंबर को मनाने का एलान किया गया था। शुक्रवार को मनाए जा रहे है इस पहल के तहत शुक्रवार को रिलीज होने वाली आर.बाल्की की चुप के अलावा पहले से रिलीज हुई फिल्में भी देख सकते हैं, जिसमें ब्रह्मास्त्र, मंटो की साइकिल, सिया, जहां चार यार जैसी फिल्मों को भी आप मात्र 75 रुपए में देख सकते हैं।

    ऐसे बुक करें टिकट

    आप अगर 75 रुपए में फिल्म देखने का मन बना रहे हैं, तो आपको बुक माई शो एप पर जाकर अपने शहर के मल्टीप्लेक्स चुनने के बाद शो की टाइमिंग सिलेक्ट कर अपनी टिकटें बुक कर सकते हैं और थिएटर में जाकर फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं।