Move to Jagran APP

National Cinema Day: धड़ाधड़ बुक हो रहे 75 रुपये में टिकट, सनी देओल की 'चुप' के बिके 1.25 लाख से ज्यादा

National Cinema Day 23 सितम्बर को सिनेमाघरों में सिनेमा डे मनाया जा रहा है। मल्टीप्लेक्सेज के मुताबिक लोगों के बीच इसको लेकर काफी उत्साह है जिसके चलते 23 सितम्बर के लिए रिकॉर्ड बुकिंग हो सकती है। पढ़ें पूरी स्टोरी।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Thu, 22 Sep 2022 04:47 PM (IST)Updated: Thu, 22 Sep 2022 05:02 PM (IST)
National Cinema Day: धड़ाधड़ बुक हो रहे 75 रुपये में टिकट, सनी देओल की 'चुप' के बिके 1.25 लाख से ज्यादा
Record Pre Sale In Multiplexes Of Brahmastra Chup and Other Movies. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से 23 सितम्बर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है, जिसके तहत शुक्रवार को रिलीज होने वाली सभी फिल्मों के टिकट सिर्फ 75 रुपये में बेचे जा रहे हैं। एसोसिएशन की ओर जारी की गयी जानकारी के अनुसार, नेशनल सिनेमा डे हिट हो गया है और टिकटों की रिकॉर्ड एडवांस सेल हुई है।

loksabha election banner

उम्मीद जतायी जा रही है कि शुक्रवार को इस साल का बेस्ट फुटफाल सिनेमाघरों में नजर आ सकता है। वैसे, नेशनल सिनेमा डे मनाने का उद्देश्य भी यही है कि लोगों को सिनेमाघरों तक आने के लिए प्रेरित किया जाए। इसीलिए, टिकटों की कीमत इतनी कम रखी गयी है। 

75 रुपये में देख सकते हैं ये फिल्में

9 सितम्बर को रिलीज हुई रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है। अगर अभी तक फिल्म नहीं देखी तो 23 सितम्बर को सिर्फ 75 रुपये में देखी जा सकती है। सनी देओल, दुलकर सलमान, पूजा भट्ट और श्रेया धन्वंतरि की फिल्म चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट कल रिलीज हो रही है और 75 रुपये में देखने का शानदार मौका भी। जानकारी के अनुसार, चुप की टीम के सवा लाख से अधिक टिकटों की एडवांस सेल हो चुकी है। 

आर माधवन, अपारशक्ति खुराना और खुशाली कुमार की थ्रिलर फिल्म धोखा- राउंड द कॉर्नर 23 सितम्बर को सिनेमाघरों में उतर रही है, जिसे 75 रुपये में देखा सकता है। इसके अलावा 16 सितम्बर को रिलीज हुईं मट्टो की साइकिल, सिया जैसी फिल्में भी सिनेमाघरों में चल रही हैं।

इन मल्टीप्लेक्स में मिलेगा 75 रुपये का टिकट

जो मल्टीप्लेक्स, एसोसिएशन के सदस्य हैं, उनमें 75 रुपये का टिकट मिल रहा है। इनमें पीवीआर, आइनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवाल, मिराज, सिटीप्राइड, मुक्ता ए 2, मूवी टाइम, वेव, एम 3 के, डिलाइट समेत कई सिनेमाघर शामिल हैं। 

इन राज्यों के दर्शक नहीं उठा सकेंगे फायदा

इस आयोजन में देशभर की 4000 से अधिक स्क्रींस शामिल हैं। मगर, कुछ राज्यों में नियमों और टिकट प्राइसिंग के चलते इस स्कीम का फायदा नहीं उठा सकेंगे। इनमें तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के सिनेमाघर शामिल हैं। हालांकि, कुछ सिनेमाघरों में नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा, जहां दक्षिण भारतीय दर्शक भी 75 रुपये में फिल्म देख सकेंगे। 

यह भी पढ़ें: Brahmastra: तीसरे हफ्ते में रणबीर कपूर की फिल्म को खतरा! 'चुप' नहीं रहेंगे सनी देओल, माधवन देंगे 'धोखा'

यह भी पढ़ें: Chup Revenge Of The Artist Review: अधूरी से लगती है आर बाल्की की चुप, फीका रहा सनी देओल का किरदार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.