Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टिंग में तो रहे हिट, डायरेक्शन में हुए फ्लॉप, Naseeruddin Shah का डगमगा गया था पूरा कॉन्फिडेंस

    Updated: Sat, 20 Jul 2024 04:05 PM (IST)

    नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) सिनेमा जगत का वो नाम हैं जिन्होंने एक्टिंग को एक अलग लेवल पर पहुंचाया है। आज नसीर साहब अपना 73वां जन्मदिन (Naseeruddin Shah Birthday) मना रहे हैं। गौर करने वाली बात ये है कि एक अभिनेता के अलावा बतौर निर्देशक उन्होंने इंडस्ट्री में अपना योगदान देने की कोशिश की लेकिन इसका दांव उन पर उल्ट पड़ गया। आइए मामले को डिटेल्स में जानते हैं।

    Hero Image
    73 साल के हुए नसीरुद्दीन शाह (Photo Credit-Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। थिएटर के रंगमंच से लेकर सिल्वर स्क्रीन पर अभिनय की नई परिभाषा अगर किसी ने लिखी तो उस लिस्ट में चुनिंदा फिल्म कलाकारों के नाम शामिल होते हैं। उनमें हम सबके चहते नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) भी मौजूद हैं। किरदार चाहें नेगेटिव हो या फिर पॉजिटिव नसीर उसमें सौ प्रतिशत देकर जान फूंक देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टिंग के अलावा नसीरुद्दीन शाह डायरेक्शन के फील्ड में हाथ अजमा चुके हैं, लेकिन इस मामले में उनकी किस्मत का सिक्का चला नहीं और उसने एक्टर को बड़ा झटका दिया। आज 20 जुलाई को उनके जन्मदिन पर इस मैटर को विस्तार से जानते हैं। 

    जब नसीरुद्दीन शाह बने डायरेक्टर 

    21 जुलाई नसीरुद्दीन शाह के जन्मदिन के अगले ही दिन साल 2006 में एक फिल्म रिलीज होती है, जिसका टाइटल यूं होता तो क्या होता रहता है। फिल्म में उस समय के नामचीन कलाकार इरफान खान, जिम्मी शेरगिल, आयशा टाकिया, परेश रावल और कोंकणा सेन जैसे कई कलाकार मौजूद रहे।

    ये भी पढ़ें- Naseeruddin Shah Birthday: सिनेमा के 'बाजार' में अभिनय का 'जुनून', इन 7 फिल्मों से जीते दिल और अवॉर्ड

    न्यूयॉर्क में हुए 9/11 के आतंकी हमले के इर्द-गिर्द इन किरदारों की कहानी घूमती है। अब आप सोच रहे होंगे की स्टार कास्ट जबरदस्त और कहानी में भी दमदार, फिर भी यूं होता तो क्या होता फ्लॉप रही। इसके असफल होने की बजाय खुद नसीरुद्दीन शाह ने बताई, अपना डायरेक्शन।

    जी हां, इस फिल्म का निर्देशन नसीर ने ही किया था। मिड डे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस फिल्म के न चलने को लेकर खुलकर बात की थी और फ्लॉप होने के बाद भी ये मूवी उनके लिए बेहद स्पेशल क्यों रही।

    फ्लॉप फिल्म पर नसीर को है गर्व

    नसीरुद्दीन शाह ने अपने साक्षात्कार में बताया था- यूं होता तो क्या होता के जरिए मैंने निर्देशन के क्षेत्र में हाथ अजमाने की कोशिश की। कहानी और किरदार सब परफेक्ट था, लेकिन कहीं न कहीं लचर डायरेक्शन की वजह से मेरी फिल्म नहीं चल सकी। 

    इसके बाद मैंने दोबारा से किसी भी फिल्म का निर्देशन करने की हिम्मत नहीं जुटाई, क्योंकि एक ही मूवी से मेरा पूरा आत्मविश्वास डगमगा गया था। हालांकि, एक सच्चाई ये भी है कि मुझे यूं होता तो क्या होता पर आज भी गर्व है, क्योंकि इसने मुझे बहुत सीखाया। इस तरह से नसीरुद्दीन अपनी एक मात्र डायरेक्शन फिल्म पर प्रतिक्रिया दी थी।

    इन फिल्मों के लिए प्रसिद्ध नसीरुद्दीन  

    1967 में आई फिल्म अमन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले नसीरुद्दीन शाह ने इतने लंबे फिल्मी करियर में सिनेमा जगत में कई उम्दा फिल्मों में काम किया है। उनके करियर की टॉप परफॉर्मेंस के बारे में जिक्र करें तो वो निशांत, पार, मासूम, कर्मा, त्रिदेव, बाजार और इकबाल जैसी कई शानदार मूवीज में देखने को मिलती हैं। 

    नेगेटिव रोल में नसीरुद्दीन ने छोड़ी छाप

    पैरेरल सिनेमा से लेकर कमर्शियल सिनेमा तक नसीरुद्दीन शाह ने बतौर कलाकार खुद को साबित किया है। लेकिन इसमें भी कोई दोहराए नहीं हैं कि बतौर खलनायक नसीरुद्दीन ने बड़े पर्दे जमकर मेला लूटा है।

    इनमें अक्षय कुमार की मोहरा और आमिर खान की फिल्म सरफरोश के नाम दर्ज हैं। जब विलेन बन अभिनेता ने अभियन की एक नई मिसाल कायम की। 

    ये भी पढ़ें- ओम पुरी की जेब में नहीं थी फूटी कौड़ी, Naseeruddin Shah की वजह से बन पाये एक्टर