Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naseeruddin Shah को हॉस्पीटल से मिली छूट्टी, बेटे विवान ने फोटो शेयर कर जाहिर की खुशी

    बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपने खराब स्वास्थ्य खराब होने के चलते हॉस्पीटल में भर्ती थे। लेकिन बुधवार सुबह उन्हें हॉस्पीटल से छूट्टी मिल गई है और वो अपने घर लौट आए हैं। इसकी जानकारी उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर दी थी।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Thu, 08 Jul 2021 07:10 AM (IST)
    Hero Image
    Naseeruddin Shah got leave from hospital, son Vivaan expressed happiness by sharing photo.

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपने खराब स्वास्थ्य खराब होने के चलते हॉस्पीटल में भर्ती थे। लेकिन बुधवार सुबह उन्हें हॉस्पीटल से छूट्टी मिल गई है और वो अपने घर लौट आए हैं। इसकी जानकारी उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें अभिनेता अपनी पत्नी रत्ना के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में अभिनेता ऑरेंज कलर की टी-शर्ट और ट्रैक पैंट में दिखाई दे रहे हैं। पहली फोटो में वो अपने बैड रूम में खड़े नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर विवान ने लिखा, बैक टू होम। वहीं उन्होंने को शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘उन्हें आज हॉस्पीटल से छूट्टी मिल गई है।’

     Naseerudin

    बता दें कि अभिनेता को 29 जून को निमोनिया की शिकायत होने के चलते मुंबई स्थित हिंदुजा हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक ने पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया था कि, ‘अभिनेता के फेफड़ों में निमोनिया का छोटा सा पैच था और उसी का इलाज चल रहा था।’

    Naseerudin Shah

    आपको बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने अपने लगभग 100 से ज्याद फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1975 में श्याम बेनेगल की फिल्म 'निशांत' से की थी। इस फिल्म में उनका साइड रोल निभाया था। इस बाद उन्होंने 'स्पर्श', 'जाने भी दो यारो', 'मासूम', 'मिर्च मसाला', 'ए वेडनेसडे', 'वेटिंग' जैसी फिल्मों अपने योगदान के लिए काफी सरहाना मिली थी। वहीं बीते दशक में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों 'द डर्टी पिक्चर', 'कर्म', 'त्रिदेव', 'विश्वात्मा', 'मोहरा', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'इश्किया' जैसी फिल्में शामिल हैं।