Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैंने ना न्यूड पोज दिया, ना डायरेक्टर के साथ सोई इसलिए गवाएं कई प्रोजेक्ट्स- नरगिस फाखरी ने बयां किया दर्द

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 06 Aug 2021 11:07 AM (IST)

    कास्टिंग काउच पर खुलकर बात कर चुकी नरगिस ने अब अपने करियर को लेकर एक बेबाक इंटरव्यू दिया है। नरगिस ने कहा मुझे शौहरत की भूख नहीं है कि मैं न्यूड पोज दे दूं या फिर डायरेक्टर के साथ सो जाऊं। मैंने कई मौके खो दिए क्योंकि...

    Hero Image
    Image Source: Nargis Fakhri Social Media Page

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस नरगिस फाखरी रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘रॉकस्टार’ में नजर आईं। अपनी मासूमियत और एक्सेंट से वो हर दिल पर छा गईं। लोगों मानना था कि बॉलीवुड में वो काफी आगे जाएंगी पर अफसोस की उन्हें ज्यादा फिल्मों में नहीं देखा गया। कई बार सर्जरी की सलाह से लेकर कास्टिंग काउच पर खुलकर बात कर चुकी नरगिस ने अब अपने करियर को लेकर एक बेबाक इंटरव्यू दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व एडल्ट फिल्म स्टार ब्रिटनी डी ला मोरा के साथ बातचीत करते हुए नरगिस फाखरी ने अपने करियर की मुश्किलों के बारे में बताया। नरगिस ने कहा था कि ‘मैं किसी चीज की भूखी हूं? मुझे शौहरत की भूख नहीं है कि मैं न्यूड पोज दे दूं, या फिर डायरेक्टर के साथ सो जाऊं। मैंने कई मौके खो दिए क्योंकि कुछ चीजें मैंने नहीं कीं। यह दिल तोड़ने वाला है। मैं वहां टिके रहने की कोशिश कर रही हूं जहां मेरे हाई स्टैंडर्ड हैं।

    नरगिस ने आगे कहा- बहुत बुरा लगता है क्योंकि इस वजह से मेरे हाथ से कई प्रोजेक्ट्स निकल गए। इससे मुझे दुख हुआ लेकिन मैं खुद से कहती रही कि जो लोग अपने मूल्यों पर टिकेंगे वहीं जीतेंगे। खुद के प्रति ईमानदार रही और किसी को मुझे किसी चीज के लिए मनाने की जरूरत नहीं है। मेरे लिए नैतिक मूलियों से ज्यादा कुछ नहीं है।'  

    साथ ही नरगिस ने बताया कि वो बॉलीवुड में खुश हैं। उन्होंने कहा,‘मैं खुश हूं कि मैं बॉलीवुड में हूं क्योंकि वे इंटिमेट सीन्स नहीं करते। मॉडलिंग के दिनों में कई बार टॉपलेस और नेकेड शॉट्स के लिए पूछा गया लेकिन मैं इन सब में कंफर्टेबल नहीं हूं।‘

    बता दें कि हालही में नरगिस ने सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की फोटोज शेयर की थी जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। ट्रोल्स का कहना था कि प्लास्टिक सर्जरी से पहले नरगिस ज्यादा खूबसूरत लगती थीं।