Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Film Awards की इस कैटगरी से हटा Nargis Dutt का नाम, दादा साहेब फाल्के में भी बदलाव

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Tue, 13 Feb 2024 08:07 PM (IST)

    Nargis Dutt National Film Awards हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस रहीं नगरिस दत्त के नाम से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की श्रेणी में राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का खास अवॉर्ड दिया जाता है। लेकिन आने वाले समय में अब ये नहीं होने वाला है। क्योंकि सूचना और प्रसारण मंत्रालय की एक कमेटी की तरफ से इसे हटा दिया गया है।

    Hero Image
    नरगिस दत्त के नाम से दिया जाता था ये अवॉर्ड (Photo Credit-Twitter)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। National Film Awards Category: फिल्मी हस्तियों के नाम से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरण का चलन काफी पुराना है। इस मामले में सुपरस्टार संजय दत्त की मां और दिवंगत अभिनेत्री नरगिस दत्त का नाम भी शामिल है। नरगिस के नाम से नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स कैटेगरी में एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन आने वाले समय में अब इस पुरस्कार के साथ नरगिस का नाम जुड़ता हुआ नजर नहीं आएगा। सूचना और प्रसारण मंत्रालय की एक कमेटी की ओर से इसको लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।

    नरगिस दत्त के नाम से नहीं दिया जाएगा नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स

    70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 के नियम के अंतर्गत कई श्रेणियों में वितरित करने वाले अवॉर्ड्स में अलग-अलग तरह के बदलाव किए गए हैं। जहां एक तरफ नरगिस दत्त के नाम से दिए जाने वाले नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स को अब उनके नाम से नहीं दिया जाएगा।

    सूचना और प्रसारण मंत्रालय की कमेटी के विचार विमर्श के बाद ये फैसला लिया गया है कि नरगिस दत्त पुरस्कार की बजाय इस सम्मान को अब समाजिक, राष्ट्रीय और समाजिक मूल्यों का बढ़ावा देने के मद्देनजर से 'सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म अवॉर्ड्स' से जाना जाएगा।

    दूसरी ओर देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम से प्रदान किए जाने वाले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार को अब 'बेस्ट फिल्म ऑफ डायरेक्टर' के रूप में दिया जाएगा। इस अवॉर्ड्स में मिलने वाली पुरस्कार राशि को पहले निर्देशक और निर्माता के बीच बांटा जाता था, लेकिन अब इसे सिर्फ डायरेक्टर के लिए रखा जाएगा। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार एक साल देरी से चल रहे हैं।

    दादा साहेब फाल्के पुरस्कार में भी फेरबदल

    मिली जानकारी के मुताबिक इंदिरा गांधी और नरगिस दत्त राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अलावा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड्स में भी फेरबदल किया गया है। बताया जा रहा है कि इस पुरस्कार को जीतने पर मिलने वाली धनराशि में अब से इजाफा कर दिया गया है।

    ये भी पढ़ें- 69th National Film Award: विजेताओं को राष्ट्रपति ने दिये पुरस्कार, वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड