Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naresh Babu Wedding: महेश बाबू के भाई नरेश ने चौथी बार की शादी, पवित्रा लोकेश के साथ लिए 7 फेरे, देखें वीडियो

    Naresh Babu Wedding नरेश बाबू ने चौथी बार शादी की है। वे फिल्म अभिनेता महेश बाबू के सौतेले भाई है। उन्होंने पवित्रा लोकेश से शादी की है। यह उनकी तीसरी शादी है। दोनों का वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Fri, 10 Mar 2023 01:37 PM (IST)
    Hero Image
    Naresh Babu Wedding: mahesh babu step brother naresh fourth wedding

    नई दिल्ली, जेएनएन। Naresh Babu Pavithra Lokesh Wedding: महेश बाबू के सौतेले भाई नरेश ने पवित्रा लोकेश से शादी कर ली है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके माध्यम से उन्होंने इस बात की जानकारी दी है। उनका यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। नरेश और पवित्रा लोकेश अब शादी के बंधन में बंध गए है। उन्होंने अपने परिवारजनों की उपस्थिति में सात फेरे लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवित्रा लोकेश की तीसरी और नरेश बाबू की चौथी शादी है

    गौरतलब है कि पवित्रा की यह तीसरी शादी है। वहीं, नरेश की चौथी शादी है। दोनों का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। फैंस वीडियो पर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। नरेश बाबू ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'हमारी नई शुरुआत हुई है जो कि जीवन भर चलेगी। इसके लिए हमें आपका आशीर्वाद चाहिए ताकि हमारे जीवन में आनंद और शांति बनी रहे।' उन्होंने आगे लिखा है, 'हमारे बीच एक पवित्र रिश्ता है। दो दिमाग हैं। सात फेरे हैं।' दोनों ने पारंपरिक दक्षिण भारतीय अंदाज में शादी की है। वीडियो में शादी से जुड़े कई मोमेंट्स भी शेयर किए गए हैं।

    Satish Kaushik Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए सतीश कौशिक, फैंस ने दी नम आंखों से विदाई

    नरेश और पवित्रा ने रोमांटिक वीडियो किया था शेयर

    गौरतलब है कि इसके पहले 1 जनवरी 2023 को नरेश और पवित्रा ने रोमांटिक वीडियो के माध्यम से शादी की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, 'नया वर्ष, नई शुरुआत, आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।' नरेश ने ट्विटर पर यह वीडियो भी शेयर किया था। इसमें एक रोमांटिक सेटअप नजर आ रहा है। अंत में दोनों एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आते हैं।

    Satish Kaushik को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सलमान खान की आंखें हुईं नम, डेलनाज ईरानी ने बताया पत्नी का हाल

    नरेश बाबू का तीसरी पत्नी से लड़ाई का वीडियो भी वायरल हुआ था

    इसके पहले नरेश बाबू का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उनकी तीसरी पत्नी पवित्रा लोकेश के साथ लड़ाई करती हुई नजर आ रही है। उन्होंने तलाक नहीं होने की बात भी मीडिया से बताई है। दोनों का ड्रामा मीडिया में चर्चा का विषय भी बना था। हालांकि, अब नरेश ने पवित्रा से शादी कर अपने रिश्ते को नाम दे दिया है।