Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anil Kapoor: अनिल कपूर को सता रही है नाती वायु की याद, फोटो शेयर कर लिखी दिल की बात

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 05:00 PM (IST)

    Anil Kapoor And Vayu Photos अनिल कपूर (Anil Kapoor) जब से नाना बने हैं तो वह वायु के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारते हैं। ऐसे में अब उन्हें अपने नाती की याद सता रही है और उसकी याद में उन्होंने कुछ फोटोज भी शेयर की हैं। फोटो में नाना और नाती की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आ रही है।

    Hero Image
    अनिल कपूर और नाती वायु (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anil Kapoor And Vayu Photos: एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor)  ने बीते साल बेटे वायु आहूजा की मां बनी थी। तीन महीने पहले यानी अगस्त एक्ट्रेस ने अपने बेटे का पहला जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर पूरा आहूजा और कपूर परिवार शामिल हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिल कपूर जब से नाना बने हैं तो वह वायु के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारते हैं। ऐसे में अब उन्हें अपने नाती की याद सता रही है और उसकी याद में उन्होंने कुछ फोटोज भी शेयर की हैं।

    यह भी पढ़ें- Anil Kapoor ने किया 'एनिमल' और 'फाइटर' के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन, वरुण धवन बोले- '18 साल के हो तो करना आसान'

    नाती के साथ अनिल कपूर

    अनिल कपूर ने नाती वायु संग अपनी दो तस्वीरे साझा की हैं। हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने अपने लाडले नाती का चेहरा नहीं दिखाया है। पहली तस्वीर में नाना अनिल वायु के साथ सोफे पर बैठे हंसते हुए नजर आ रहे हैं और वायु का चेहरा ब्लैक हैट से छुपा हुआ है।

    वहीं, दूसरी फोटो में अनिल वायु को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सोनम भी नजर आ रही हैं और कैप्शन में लिखा- इसमें कोई डिबेट नहीं ये हैट वायु बेहतर तरीके से पहनता है। #BossBaby #MissingVayu। पापा की इस पोस्ट पर सोनम कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, वायु आपको बहुत मिस करता है नाना और आपकी हैट को भी'।

    जब सोनम ने दिखाई थी बेटे की एक झलक

    बीते दिनों सोनम कपूर ने अपने देवर अनंत आहूजा संग बेटे वायु की फोटो शेयर की थी। फोटो में वायु चाचू संग स्टोरी बुक पढ़ते नजर आए थे। इस दौरान उनका आधा चेहरा किताब से ढका था और आधा चेहरा दिखाई दे रहा था।

    इन फिल्मों में नजर आएंगे एक्टर

    बता दें, अनिल कपूर जल्द रणबीर कपूर की स्टारर फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगे। यह पर्दे पर 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह 'फाइटर' में भी दिखाई देंगे। जो अगले साल जनवरी में रिलीज हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Anil Kapoor ने किया 'एनिमल' और 'फाइटर' के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन, वरुण धवन बोले- '18 साल के हो तो करना आसान'