Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरू हुए Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala के प्री-वेडिंग फंक्शन, एक्ट्रेस को लगी हल्दी

    नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला अपनी सगाई के बाद से ही लाइमलाइट में बने हुए हैं। दोनों ने कई साल की डेटिंग के बाद इस साल शादी करने का फैसला किया है। अब कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं। शुक्रवार को इनके प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं। इन तस्वीरों में शोभिता काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 29 Nov 2024 04:11 PM (IST)
    Hero Image
    नागा और शोभिता के हल्दी फंक्शन की फोटोज

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले काफी समय से नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी को लेकर बज बना हुआ है। पिछले 8 अगस्त को कपल ने सगाई की थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थीं। अब कपल 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। 29 नवंबर की सुबह कपल को हल्दी लगी। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में शोभिता दो अलग-अलग लुक्स में नजर आ रही हैं।

    सामने आईं शोभिता के हल्दी फंक्शन की फोटोज

    शोभित ने अलड़ सेरेमनी के लिए येलो रंग की साड़ी पहनी थी जिसके साथ उन्होंने ऑरेंज कलर का दुपट्टा लिया था। इसे उन्होंने गोल्ड ज्वेलरी के साथ पेयर किया था। वहीं एक दूसरी फोटो में शोभिता लाल रंग की साड़ी और मैचिंग लॉन्ग स्लीव ब्लाउज में नजर आईं। इस दौरान उनके बगल में नागा भी बैठे दिखाई दिए।

    उनके हाथों में सोने के कंगन, गले में हार और माथे पर मांग टीका भी पहना हुआ है। फैमिली वाले उनके ऊपर फूलों की बारिश कर रहे हैं। वहीं नागा चैतन्य ने सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहना हुआ है और उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान है।

    यह भी पढ़ें: Naga Chaitanya और Shobhita Dhulipala की शादी की रस्में हुईं शुरू, मूसल से हल्दी पीसते हुए लगीं बेहद खूबसूरत

    एक फोटो में शोभिता हाथ जोड़कर एक बड़े से बर्तन में बैठी हुई हैं। ऊपर से उनके ऊपर पानी और फूल बरसाया जा रहा है।

    कब होगी नागा-शोभिता की शादी

    अगस्त में नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने परिवारों और दोस्तों की मौजूदगी में हैदराबाद में एक निजी समारोह में सगाई कर ली थी। नागार्जुन अक्किनेनी ने अपने एक्स हैंडल पर अपने बेटे नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की सगाई समारोह की तस्वीरें शेयर करके इसकी घोषणा की थी।

    पहले सामंथा प्रभु से हुई थी नागा की शादी

    नागा चैतन्य की पहली शादी सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी। उन्होंने अक्टूबर 2021 में सोशल मीडिया पर अपने अगल होने की जानकारी दी थी। नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला 2022 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी होगी। बताया जा रहा है कि ये समारोह पूरे 8 घंटे चलेगा।

    यह भी पढ़ें: शादी से पहले लीक हुआ Naga Chaitanya-Sobhita dhulipala का वेडिंग कार्ड, इस तारीख को होगा लगन