Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्यार में किसी भी हद...' Sharvari Wagh ने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सनी कौशल संग रिलेशनशिप की खबरों के बीच कही ये बात

    बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ इन दिनों अपनी फिल्म मुंज्या को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। यह मूवी कल थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज से पहले अब एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है। बता दें कि शरवरी और विक्की कौशल के भाई सनी कौशल को लेकर अक्सर यह खबरें आती रहती हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Thu, 06 Jun 2024 11:39 AM (IST)
    Hero Image
    शरवरी वाघ और सनी कौशल (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिनकी लव लाइफ के चर्चे अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी उनकी डेटिंग, तो कभी ब्रेकअप की खबरें लाइमलाइट में बनी रहती हैं। इसी लिस्ट में 'मुंज्या' एक्ट्रेस शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) का नाम भी शामिल है। शरवरी को लेकर अक्सर यह खबरें आती रहती हैं कि वह विक्की कौशल के भाई और अभिनेता सनी कौशल (Sunny Kaushal) के साथ रिलेशनशिप में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों को कई खास मौके पर एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा गया है। हालांकि, अभी तक किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की है, लेकिन अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया है कि अगर वह प्यार में होंगी, तो किस हद तक जा सकती हैं।

    यह भी पढ़ें: Munjya के बाद YRF की स्पाई यूनिवर्स में नजर आएंगी शरवरी वाघ, आलिया भट्ट ने बनाया फिल्म को खास

    किसी भी हद तक जा सकती हैं शरवरी

    हाल ही में इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में शरवरी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। जब एक्ट्रेस से सनी कौशल संग रिलेशनशिप को लेकर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वह उस व्यक्ति के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं जिससे वह सच्चा प्यार करती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि

    ईमानदारी से कहूं तो मैं एक ऐसी इंसान हूं, जो पूरे दिल से प्यार करती हूं या फिर नहीं करती, लेकिन बीच में कुछ नहीं है। इसलिए, मैं प्यार में किस हद तक जा सकती हूं यह पूरी तरह से इस बात पर डिपेंड करता है कि मैं कितना प्यार करती हूं। मैं प्यार के लिए सचमुच देशों, महाद्वीपों, महासागरों की यात्रा कर सकती हूं। मैं प्यार के लिए इंटरगैलेक्टिक भी जा सकती हूं। यह बेइंतहा मोहब्बत की तरह है, मुंज्या के प्यार की तरह, जो मरने के बाद भी अपने प्यार के लिए वापस आती है।

    कब रिलीज होगी मुंज्या

    आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में  शरवरी वाघ के साथ मोना सिंह, अभय वर्मा, सत्यराज समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। वहीं, यह मूवी कल यानी 7 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है।

    यह भी पढ़ें: Taras Song Out: 'मुंज्या' का पहला गाना 'तरस' हुआ रिलीज, शरवरी वाघ के सिजलिंग डांस मूव्स ने फैंस को किया घायल