Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mumbai Police ने शेयर किया 'मडगांव एक्सप्रेस' का वीडियो, लोगों को खास अंदाज में दिया ये मैसेज

    Updated: Sun, 31 Mar 2024 08:09 PM (IST)

    कॉमेडी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है और लोगों को काफी पसंद भी आ रही है। इस मूवी में नोरा फतेही दिव्येंदु शर्मा और प्रतीक गांधी समेत कई सितारे दिखाई दिए हैं। अब मुंबई पुलिस ने भी इस फिल्म के एक सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लोगों को खास मैसेज दिया है।

    Hero Image
    मुंबई पुलिस ने शेयर किया मडगांव एक्सप्रेस का वीडियो (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नोरा फतेही, दिव्येंदु शर्मा और प्रतीक गांधी स्टारर फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फरहान अख्तर के प्रोडक्शन एस्सेल विजन में बनी इस कॉमेडी फिल्म को लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। फिल्म ने अभी तक 15 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मुंबई पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी उनकी पहली फिल्म का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी है।

    यह भी पढ़ें: Madgaon Express Review: मनोरंजन की मंजिल पर पहुंचने से पहले पटरी से उतरी कुणाल खेमू की मडगांव एक्सप्रेस

    मुंबई पुलिस ने शेयर किया वीडियो

    मडगांव एक्सप्रेस फिल्म का क्रेज हर तरफ देखने को मिल रहा है। शनिवार को मुंबई पुलिस ने भी इस मूवी के एक ड्राइविंग सीन का वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि प्रतीक गांधी, दिव्येंदु और अविनाश तिवारी एक कार में बैठे नजर आ रहे हैं। इनमें से किसी ने भी अपनी सीट बेल्ट नहीं बांधी है। जल्दी में अविनाश ने कार स्टार्ट की और कार फायर हाइड्रेंट से जा टकराई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mumbai Police (@mumbaipolice)

    मुंबई पुलिस का ये वीडियो शेयर करने का उद्देश्य सुरक्षित ड्राइविंग और ट्रैफिक रूल्स के बारे में जागरूकता फैलाने का है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा कि सीट बेल्ट के बिना एक एक्सप्रेस ट्रिप आपको डायरेक्ट अस्पताल में पहुंचा देगी।

    यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

    मुंबई पुलिस के इस वीडियो पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि सर बता रहे हैं या डरा रहे हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "फिल्म से भी सीख दे रहे हैं"।

    कुणाल के निर्देशन की हुई शुरुआत

    कुणाल खेमू ने साल 2022 में अपने निर्देशन करियर के शुरुआत की घोषणा की थी और उन्होंने मडगांव एक्सप्रेस के जरिए ही इसकी शुरुआत की है। फिल्म कॉमेडी से भरपूर है। हालांकि, अब बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई की रफ्तार थोड़ी धीरे हो गई है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपये से ज्यादा, तो वहीं वर्ल्डवाइड 20 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस ये मूवी अभी तक कर चुकी है।

    यह भी पढ़ें: Madgaon Express Box Office Day 7: धीमी हुई 'मडगांव एक्सप्रेस' की रफ्तार, गुरुवार को खत्म हुआ फिल्म का पेट्रोल