Mukesh Ambani के घर भी मनाया गया Ganesh Chaturthi का त्यौहार, सितारों का लगा जमघट, देखें तस्वीरें
Mukesh Ambani के घर भी गणेश उत्सव का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाने बॉलीवुड के कई कलाकार पहुंचेl इनमें Alia Bhatt Ranbir Kapoor Amitabh Bachchan जैसे नाम शामिल हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl भारत के सबसे धनाढ्य व्यक्ति मुकेश अंबानी के घर भी गणेश उत्सव का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गयाl इस मौके पर गणपति बप्पा के दर्शन करने बॉलीवुड के कई कलाकार उनके घर पर पहुंचेl इनमें अनिल कपूर, ईशा कोप्पिकर, अनु मलिक, माधुरी दीक्षित जैसे बड़े नाम शामिल हैl
इनके अलावा क्रिकेटर पार्थिव पटेल और हार्दिक पांड्या भी नजर आएl वहीं वीना मलिक जैसी खिलाड़ी भी मुकेश अंबानी के घर नजर आईl
View this post on Instagram
नीता अंबानी इस मौके पर अपनी बेटी के साथ मीडिया के सामने फोटो खिंचाती नजर आईl वहीं मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी भी अपनी पत्नी टीना अंबानी के साथ गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचेl
View this post on Instagram
गौरतलब है कि अंबानी परिवार पूरे हर्षोल्लास के साथ गणपति बप्पा का यह त्यौहार मनाता हैl पूरे महाराष्ट्र और देशभर में इस समय गणेश चतुर्थी की धूम हैl
View this post on Instagram
बॉलीवुड के कई कलाकारों ने अपने घर पर गणेश जी को विधिवत पूजा अर्चना कर बिठाया हैl वहीं सलमान खान की बहन अर्पिता खान भी अपने घर पर हर बार की तरह इस बार भी गणेश जी को लाई हैl
View this post on Instagram
मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर उद्योगपति माने जाते हैl उनके घर पर होने वाले कार्यक्रमों में अक्सर बॉलीवुड जगत के कई सितारों को बुलाया जाता हैंl मुकेश अंबानी गणपति बप्पा के बहुत बड़े भक्त माने जाते हैंl
View this post on Instagram
#aliabhatt #ranbirkapoor for #ambaniganpati 🔥❤❤❤❤ #viralbhayani @viralbhayani
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी अभिनेत्री Veena Malik ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर, अब कहीं ये बात
मुकेश अंबानी के अलावा उनकी पत्नी नीता अंबानी भी कई मौकों पर भारतीय अंदाज में त्योहारों को मनाती नजर आती हैंl दोनों ने आइपीएल में मुंबई इंडियन नामक क्रिकेट टीम भी खरीद रखी हैंl
फोटो क्रेडिट - योगेन शाह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।