Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 साल बाद ऐसी दिखती हैं 'मुझसे दोस्ती करोगे' की 'छोटी करीना', ओटीटी स्पेस की हैं बेहद मशहूर एक्ट्रेस

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2022 06:15 PM (IST)

    Mujhse Dosti Karoge 20 years एक्ट्रेस बरखा सिंह ओटीटी स्पेस की जानी- मानी अदाकारा हैं। एक्ट्रेस को उनके नाम के अलावा छोटी करीनी के नाम से भी जाना जाता ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bollywood actress Kareena Kapoor Khan fan page Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2002 में करीना कपूर, रानी मुखर्जी और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे आई थी। फिल्म की कहानी तीन दोस्तों के इर्द- गिर्द बुनी गई थी, जिनका प्यार बड़े होते-होते रोमांस में बदल जाता है। फिल्म में करीना के बचपन का किरदार बरखा सिंह ने निभाया था, जो अब बड़ी हो गई हैं और ओटीटी स्पेस की सफल अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरखा सिंह ने जब फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे में काम किया था उस वक्त वे सिर्फ 10 साल की थीं और चौथी क्लास में पड़ती थीं। छोटी सी बरखा जब इस फिल्म का हिस्सा बनी तो उन्हें भी पता नहीं था कि बड़ी होने के बाद भी लोग उन्हें छोटी करीना कहकर बुलाएंगे। थोड़ा बहुत काम करने के बाद बरखा एक्टिंग की दुनिया से दूर चली गईं और फिर सालों बाद अब वापसी की। फिल्म में क्यूट दिखने वाली बरखा बड़ी होकर बेहद खूबसूरत हो गई हैं और बोल्डनेस में तो करीना को भी टक्कर देती हैं। यहां देखें बरखा की तस्वीरें,

    View this post on Instagram

    A post shared by Barkha Singh (@barkhasingh0308)

    5 राउंड में मिली थी फिल्म

    बरखा सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था जब वे फिल्म के लिए ऑडिशन देने गई थीं तो वहां पर 600-700 बच्चे ऑडिशन के लिए आए थे और वे मस्ती करते हुए सीधे स्कूल से वहां पहुंच गई थीं, वो भी इस लालच में कि उनकी मां उन्हें आइस्क्रीम दिला देंगी। बरखा सिंह ने यह भी बताया था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने ऑडिशन के पांच राउंड दिए थे और तब जाकर सेलेक्ट हुई थीं। नन्ही -सी बरखा शूटिंग के लिए स्विट्जरलैंड और मनाली भी गई थीं और उनकी मुलाकात वहां ऋतिक रोशन, रानी मुखर्जी और करीना कपूर से हुई थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Barkha Singh (@barkhasingh0308)

    बता दें कि बरखा सिंह रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। बरखा की हर एक फोटो पर फैंस लाइक्स की भरमार कर देते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Barkha Singh (@barkhasingh0308)

    बरखा सिंह के शोज

    बरखा सिंह ने साल 2013 में शो 'ये है आशिकी' से टीवी पर डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'एमटीवी फना', 'लव बाय चांस', 'भाग्यलक्ष्मी', 'आहट 6', 'कैसी ये यारियां' और 'ब्रीद' जैसे शोज में नजर आईं। इन दिनों बरखा अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'द ग्रेट वेडिंग ऑफ मुन्नेश' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

     

    View this post on Instagram

    A post shared by Barkha Singh (@barkhasingh0308)