Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ब्लडी ब्रदर्स' में श्रुति सेठ को KISS करते वक्त धबरा गईं थीं मुग्धा गोडसे, एक्ट्रेस ने बताया कैसे शूट हुआ था पूरी सीन

    मुग्धा गोडसे ने कहा मुझे पहले से पता था कि लोग इसे नॉर्मल नहीं लेंगे। साथ ही कहा कि मुझे पता था कि हर शहर में इसकी चर्चा होगी पर मेरा लक्ष्य था इस सीन को और भी खूबसूरत बनाना।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sun, 17 Apr 2022 01:04 PM (IST)
    Hero Image
    Mugdha Godse was stunned while KISS Shruti Seth in Bloody Brothers

    नई दिल्ली, जेएनएन। हिन्दी फिल्मों और वेब सीरीज में समलैंगिकता के सीन्स आम हो गए हैं। वाबजूद इसके आज भी स्क्रीन पर दो सेम जेंडर के बीच रोमांस दर्शक पचा नहीं पाते हैं। हाल ही में वेब सीरीज ब्लडी ब्रदर्स में को-स्टार श्रुति सेठ को ऑनस्क्रीन किस करना मुग्धा गोडसे को काफी महंगा पड़ रहा है। हर तरफ फिल्म के इस दृष्य की चर्चा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए मुग्धा गोडसे ने कहा, 'मुझे पहले से पता था कि लोग इसे नॉर्मल नहीं लेंगे।' साथ ही कहा कि मुझे पता था कि हर शहर में इसकी चर्चा होगी, पर मेरा लक्ष्य था इस सीन को और भी खूबसूरत बनाना।'

    एक्ट्रेस ने खुलासा किया, कि शुरू में इस रोल से बहुत प्रॉबल्म हुई। वह याद करती हैं जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सीन की शूटिंग को लेकर नर्वस थीं। लेकिन, समय के साथ, वे अपनी भूमिकाओं के अभ्यस्त हो गए और उनमें डूब गए। श्रुति ने सही कहा था, ' अपने प्रदर्शन ने उन्होंने सारी आशंकाओं पर जीत हासिल की।'

    दूसरी ओर, गोडसे का कहना है कि वह केवल लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए बड़े सीक्वेंस करने में दिलचस्पी नहीं रखती है। उन्होंने कहा, उद्योग में कई फिल्म निर्माता मसाला फैक्टर को बढ़ाने के लिए ऐसे सीन्स का उपयोग करते हैं। वो न्यूडिटी के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं। उन्हेंने आगे कहा, “और इस तरह के अंतरंग दृश्यों को फिल्माते समय, एक सुरक्षित और भरोसेमंद क्रू से घिरा होना मेरे लिए जरूरी है।  

    मुग्धा को इस बात की भी खुशी है कि जैसे हालात बदल रहे हैं, हर कोई यंग एक्टर्स को फिल्म में लेना चाहते हैं ऐसे में डायरेक्टर ने उन्हें लीड रोल में कास्ट किया इस बात की उन्हें खुशी है। और आशा करती हूं कि मैं लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरूंगी।