Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MS Dhoni ही नहीं, ये 9 भारतीय क्रिकेटर्स भी फिल्मों में दिखा चुके हैं अपना एक्टिंग टैलेंट, क्या आपने पहचाना?

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:42 PM (IST)

    फिल्में और क्रिकेट ये दो फील्ड ऐसे हैं जिसके लिए इंडियन ऑडियंस के अंदर एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है। कई क्रिकेटर्स तो ऐसे हैं जिनमें पिच पर छक्के-चौके लगाने के अलावा एक्टिंग टैलेंट भी कूटकूटकर भरा है। भारत के पूर्व कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ही नहीं बल्कि ये 9 इंडियन क्रिकेट प्लेयर भी अपना एक्टिंग टैलेंट दिखा चुके हैं।

    Hero Image
    भारतीय क्रिकेटर्स जिन्होंने किया फिल्मों में काम/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर्स में टैलेंट कूट-कूटकर भरा है। वह क्रिकेट पिच पर तो छक्के-चौके मारते ही हैं, लेकिन अपनी एक्टिंग कला से भी वह शाह रुख खान से लेकर सलमान खान और बड़े-बड़े एक्टर्स को बराबर की टक्कर देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम एस धोनी जहां डेविड धवन की फिल्म 'हुक या क्रूक' में अपना एक्टिंग टैलेंट दिखा चुके हैं, तो वहीं युवराज सिंह और ऑफ-स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह भी पर्दे पर आग लगा चुके हैं। आज हम आपको 9 ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सिर्फ पिच पर ही नहीं, बल्कि सिनेमाहॉल में भी अपने अभिनय की कला से फैंस को इम्प्रेस किया है।

    युवराज सिंह

    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम युवराज सिंह का है, जिनके मैदान में उतरते ही मैच जीतने की गारंटी कहीं न कहीं हो जाती थी। खैर इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल होने से पहले युवराज सिंह बचपन में एक्टिंग की दुनिया में हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्म 'मेहंदी शगना दी' में काम किया था।

    यह भी पढ़ें- MS Dhoni: सालों पहले डेविड धवन की इस फिल्म में एक्टिंग कर चुके हैं कैप्टन कूल, क्या आपको याद है फिल्म का नाम?

    शिखर धवन

    शिखर धवन क्रिकेट के मैदान के बाद अब होस्टिंग और एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह बीते साल सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म 'डबल एक्सल' में नजर आए थे।

    अजय जड़ेजा

    भारतीय पूर्व क्रिकेटर और जामनगर की रॉयल फैमिली के प्रिंस अजय जड़ेजा भी अपना एक्टिंग टैलेंट दिखा चुके हैं। उन्होंने सुनील शेट्टी की फिल्म 'खेल' में काम किया था, उससे पहले वह कलर्स के शो 'झलक दिखला जा' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं।

    विनोद कांबली

    भारत के पूर्व मिडिल ऑर्डर लेफ्ट हेंडेड बैट्समैन विनोद कांबली एक नहीं, बल्कि कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह अनर्थ और पल-पल दिल के पास जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

    सुनील गावस्कर

    सुनील गावस्कर जितने अच्छे क्रिकेटर हैं उतने ही अच्छे वह एक्टर भी हैं। सनी ने एक्टिंग के करियर की शुरुआत मराठी फिल्म सावली प्रेमाची से की थी। इसके अलावा वह नसीरुद्दीन शाह के साथ मालामाल में भी नजर आए थे।

    इरफान पठान

    इरफान पठान ने भी टीवी रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में आने से पहले 'कोबरा' नाम की एक फिल्म में काम किया था।

    हरभजन सिंह

    हरभजन सिंह न सिर्फ एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं, बल्कि एक्टिंग की दुनिया में भी उन्होंने लोहा मनवाया है। उन्होंने सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में डेब्यू किया था, लेकिन उनका सफर यही नहीं थमा। इसके बाद अभिनेता भाजी इन प्रॉब्लम, सेकंड हैंड हसबैंड में दिखें। तमिल फिल्म 'फ्रेंडशिप' में तो उन्होंने फुल फ्लेज रोल किया था।

    कपिल देव

    इरफान पठान और हरभजन सिंह के साथ भारत को 1983 का कप्तान बनकर वर्ल्डकप दिलाने वाले कपिल देव भी फिल्मों में कदम रख चुके हैं। मुझसे शादी करोगे के एंड सीन में सलमान खान उन्हीं के हाथ से माइक छीनने की गुस्ताखी करते दिखाई दिए थे।

    यह भी पढ़ें- House Mates OTT Release: Darshan और अर्शा चांदनी बैजू की हॉरर कॉमेडी इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज