Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं सुधरी Mrunal Thakur! सन ऑफ सरदार 2 एक्ट्रेस ने उठाया अनुष्का शर्मा के करियर पर सवाल? कहा- आज वह काम...

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 01:20 PM (IST)

    लगता है कि मृणाल ठाकुर को विवादों में रहने की आदत सी हो चुकी है। बिपाशा बसु को मर्दाना कहने के बाद वह धनुष के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में आई थीं। अब अभिनेत्री ने बिना नाम लिए एक और एक्ट्रेस पर निशाना साधा है जिसका सीधा कनेक्शन लोग अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से जोड़ रहे हैं।

    Hero Image
    मृणाल ठाकुर ने अनुष्का शर्मा पर कसा तंज/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिनों अजय देवगन के साथ फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आईं मृणाल ठाकुर पिछले कुछ महीनों से अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रही हैं। बीते महीने मृणाल का कुमकुम भाग्य के दौरान का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बिपाशा बसु को मैसकुलर बताया था, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी और इस कारण माफी भी मांगनी पड़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस विवाद के बाद भी मृणाल ठाकुर नहीं सुधरी हैं। उन्होंने हाल ही में ये तो बताया ही कि उन्होंने सुल्तान जैसी बड़ी फिल्मों का ऑफर क्यों ठुकराया, लेकिन इसी के साथ ही उन्होंने बातों ही बातों में कुछ ऐसी बात कही, जिसे लोगों ने सीधा अनुष्का शर्मा से जोड़ दिया।

    मृणाल ठाकुर ने कसा अनुष्का शर्मा पर तंज?

    हाल ही में मिस मालिनी ने खास बातचीत के दौरान जब मृणाल ठाकुर से ये पूछा कि उन्होंने जो भी फिल्में रिजेक्ट की, वह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुईं, तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा ,

    यह भी पढ़ें- Bipasha Basu पर विवादित बयान देने के बाद Mrunal Thakur ने मांगी माफी, कहा- '19 की उम्र में मैंने कई बेतुकी...'

    "बहुत सारी। मैंने न कहा, क्योंकि मैं तब रेडी नहीं थी। विवाद हो जाएगा। जो फिल्म मैंने रिजेक्ट की थी, वह सुपरहिट हुई और एक्ट्रेस को एक ऊंचा मुकाम हासिल हुआ, लेकिन बाद में मुझे ये एहसास हुआ कि अगर मैंने वह फिल्म की होती उस समय पर, तो मैं खुद को खो चुकी होतीय़ "उसके बाद से वह अभी तक काम नहीं कर रही हैं, ;लेकिन मैं कर रही हूं, जो खुद में ही एक बड़ी जीत है, क्योंकि मुझे तुरंत संतुष्टि, तुरंत पहचान और तुरंत लोकप्रियता नहीं चाहिए। अक्सर जो चीजें तुरंत मिलती हैं, वह तुरंत ही चली भी जाती हैं। हालांकि, मृणाल ठाकुर ने इस इंटरव्यू में किसी भी एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि वह इंडायरेक्टली अनुष्का शर्मा के बारे में कह रही हैं, क्योंकि उन्होंने ही सलमान खान के साथ सुल्तान में उन्हें रिप्लेस किया है।

    Which film is Mrunal Thakur talking about?

    byu/One-Collection1418 inBollyBlindsNGossip

    सोशल मीडिया यूजर्स ने फिर किया मृणाल को ट्रोल

    मृणाल का इनडायरेक्टली किसी एक्ट्रेस के बारे में ऐसा कहना यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, "ये मीन गर्ल एनर्जी है। मैं उस औरत की इज्जत नहीं करती, जो दूसरों को नीचा दिखाती है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है ये सुल्तान के बारे में बात कर रही है, लेकिन उस एक्ट्रेस ने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए ब्रेक लिया है, ये तुम्हारी जीत कैसे हुई। किसी सीनियर के लिए इस तरह का एटीट्यूड रखना गलत है"।

    एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे लगता है ये सुल्तान और अनुष्का के बारे में बोल रही है। अगर ये सच में उसके बारे में बोल रही है, तो ये बेवकूफ है"। आपको बता दें कि मृणाल ठाकुर को फिल्म 'सीता रामम' से काफी हाइप मिला। दुलकर सलमान के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया। हालांकि, मृणाल की लास्ट फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।

    यह भी पढ़ें- Mrunal Thakur ने Dhanush के साथ कंफर्म की डेटिंग? सोशल मीडिया के गेम से हुआ पर्दाफाश