Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mrs. Chatterjee Vs Norway Twitter Review: रानी मुखर्जी की दमदार अदाकारी और झकझोर देने वाली कहानी ने जीता दिल

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 17 Mar 2023 01:33 PM (IST)

    Mrs. Chatterjee Vs Norway Twitter Review अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे शुक्रवार को रिलीज कर दी गई है। फिल्म अपने बच्चों को पाने के लिए एक मां के संघर्ष की कहानी को बयां करती है।

    Hero Image
    Mrs. Chatterjee Vs Norway Twitter Review, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mrs. Chatterjee Vs Norway Twitter Review: रानी मुखर्जी पिछले काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब थीं। अब एक्ट्रेस ने मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म में एक ऐसी मां की कहानी दिखाई है जो अपने दो बच्चों की कस्टडी पाने के लिए नार्वे सरकार से भिड़ जाती है। फिल्म शुक्रवार को रिलीज कर दी गई है। इसके साथ ही मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां और बच्चे की कहानी ने किया भावुक

    मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे का रिव्यू देते हुए ट्विटर पर एक यूजर ने कहा, 'मां और बच्चे के इमोशन पर बनी ये अब तक की सबसे दमदार फिल्मों में से एक है। रानी मुखर्जी इस साल बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पक्का जीत रही हैं।'

    फिल्म बांधकर रखती है

    एक अन्य यूजर ने कहा, 'इमोशनल, बांधकर रखने वाली और प्रेरित करने वाली। मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे  ऐसी फिल्म है, जिसे सराहा जाना चाहिए ताकि ऐसी फिल्में और बने। रानी मुखर्जी ने एक बार फिर उम्मीद के मुताबिक कमाल की एक्टिंग की है। रेटिंग- 4 स्टार।'

    रानी मुखर्जी की दमदार अदाकारी

    रानी मुखर्जी की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे कल रात मैंने स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान लंदन में देखी। हमेशा की तरह रानी मुखर्जी ने कमाल का काम किया है। फिल्म इमोशनल और दर्द को महसूस कराती है। हां, मैं रोया था, लेकिन कोई भी माता-पिता ऐसा ही करेंगे ये जानने के बाद की फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है।'

    थ्रिलिंग है कहानी

    एक यूजर ने कहा, 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे का शुरुआती रिव्यू, ये एक थ्रिलिंग फिल्म है। ये ऐसी कहानी है, जिसे बताने की जरूरत है, मैं रानी मुखर्जी की एक्टिंग को एन्जॉय करने के लिए एक्साइटेड हूं।'

    साउथ वर्सेज बॉलीवुड

    साउथ से बॉलीवुड की तुलना पर बात करते हुए एक यूजर ने कहा, 'वो लोग जो हिंदी फिल्मों की निंदा करते हैं और सिर्फ साउथ की फिल्मों की प्रशंसा करते हैं, जाकर ज्विगाटो और मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे को देखें, दोनों आज रिलीज हो रही है। हम अभी भी अच्छी फिल्में बनाते हैं, आप बस देख नहीं रहे हैं।'