Mouni Roy: क्या प्रेग्नेंट हैं मौनी रॉय? ढीली-ढाली ड्रेस पहन फोटोशूट कराने पर फैंस ने लगाए कयास
अपने हॉट एंड बोल्ड लुक से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय एक बार फिर से सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बार वो अपनी एक तस्वीर की वजह से चर्चा में हैं। जिस पर एक एक्ट्रेस के कमेंट के बाद उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें उठ रही हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने हॉट एंड बोल्ड लुक से अपने फैंस के होश उड़ाती रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की फोटोज वीडियो साझा करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें साझा की हैं, वो एक लूज ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। मौनी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है।
मौनी रॉय ने गुरूवार को सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट लुक की झलक साझा की है। इन फोटोज में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। इन तस्वीरों में मौनी ने लेमन रेड की स्लीवलेस ड्रेस पहनी हुई है जोकि बेहद लूज में हैं। साथ ही उन्होंने इन तस्वीरों को साझा कर लिखा, बूम बेबी बूम।
यहां देखें तस्वीरें
View this post on Instagram
उनके इस कैप्शन को पढ़ने के बाद एक एक्ट्रेस ने कमेंट कर उनकी प्रेग्नेंसी के कयासों के दौर को शुरू कर दिया है। मौनी की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। फोटो को अब तक (खबर लिखने तक) डेढ़ लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वहीं, रक्षंदा खान ने तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, भगवान... मैंने इसे बेबी बंप पढ़ा, मुझे ऐसा लगता है कि ये लड़कियों की शादी के साइड इफेक्ट हैं।
View this post on Instagram
ब्रह्मास्त्र में आएंगी नजर
वहीं, बात अगर मौनी रॉय के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री मुख्य विलेन की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।
View this post on Instagram
इनके अलावा फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, और नागर्जुन भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 9 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने फिल्म के अंतिम वाराणसी शेड्यूल की शूटिंग को पूरा कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।