Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rasha Thadani के बॉलीवुड डेब्यू पर मां Raveena Tandon ने दी खास सलाह, बोलीं- 'कड़ी मेहनत करनी होगी'

    Rasha Thadani Debut रवीना टंडन (Raveena Tandon ) की तरह उनकी बेटी की अब बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं । खबर है कि राशा डायरेक्टर अभिषेक कपूर की अगली फिल्म से अपना डेब्यू करेंगी । इन सबके बीच अब रवीना ने एक इंटरव्यू में बेटी के डेब्यू पर बात की और एक खास सलाह भी दी है ।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Sun, 04 Feb 2024 06:48 PM (IST)
    Hero Image
    रवीना टंडन और राशा (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rasha Thadani Debut: बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन  (Raveena Tandon) ने  पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। रवीना ने लोगों को अपनी खूबसूरती और एक्टिंग का दीवाना बनाया है। अब मां के नक्शे कदम पर चलने के लिए बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, रवीना की तरह उनकी बेटी की अब बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। खबर है कि राशा डायरेक्टर अभिषेक कपूर की अगली फिल्म से अपना डेब्यू करेंगी। इन सबके बीच अब रवीना ने एक इंटरव्यू में बेटी के डेब्यू पर बात की और एक खास सलाह भी दी है।

    यह भी पढ़ें- Raveena Tandon: माथे पर त्रिपुंड लगाए सोमनाथ ज्योतिर्लिंग पहुंचीं रवीना टंडन, बेटी राशा थडानी के साथ किए दर्शन

    बेटी राशा को मां रवीना की खास सलाह

    रवीना टंडन  (Raveena Tandon) ने इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' को लेकर चर्चा में बनीं हुई है। जो हाल ही में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है।  दर्शक इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस भी काफी खुश हैं। इसी दौरान अपनी बेटी के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में साझा करते हुए,   “मुझे लगता है कि जब आप अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रहे होते हैं तो हर दिन और हर चीज आपके लिए एक नया अनुभव होता है।

    मेरा मानना है कि कभी-कभी आपको अपने बच्चों को गिरने, उठने और फिर से चलने देना चाहिए क्योंकि इसी तरह वे मजबूत होना सीखेंगे और इसी तरह वे शायद अपनी आंतरिक शक्ति को पहचानेंगे और वे क्या करने में सक्षम हैं।  दर्शक राजा हैं, सामग्री राजा है और आज, यह दर्शक ही हैं जो तय करते हैं कि आप यहां रहने के लिए हैं या पैक अप का समय है। आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, आपको प्रतिभाशाली होना होगा, आप जो कर रहे हैं उसके प्रति ईमानदार होना होगा और फिर थोड़ा भाग्य का भी साथ देना होगा।''

    इस साल फिल्म की शूटिंग होगी शुरू

    यह भी पढ़ें- डायरेक्टर अभिषेक कपूर के नए प्रोजेक्ट का टाइटल अनाउंस, Amitabh Bachchan की फिल्म से है कनेक्शन

    रिपोर्ट्स की मानें तो राशा थडानी और अमन देवगन स्टारर इस फिल्म की शूटिंग इस साल गर्मियों में शुरू हो सकती है। फिल्म का टाइटल तो मेकर्स ने अभी तक डिसाइड नहीं किया है, लेकिन राशा-अमन का डेब्यू कब होगा इसका निर्णय हो चुका है। फिल्म को प्रज्ञा कपूर और रॉनी स्क्रूवाला मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।