Monica O My Darling में नजर आनेवाली जाएन मेरी खान का दावा, आमिर खान की रिश्तेदार होने से बढ़ता है तनाव
Monica O My Darling फिल्म मोनिका माई डार्लिंग में नजर आनेवाली फिल्म एक्ट्रेस जाएन मेरी खान ने दावा किया है कि आमिर खान की भतीजी होने से उन पर अतिरिक्त दबाव होता है। वह जल्द कई वेब सीरीज में भी नजर आनेवाली है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Monica O My Darling: आमिर खान की भतीजी जाएन मेरी खान का जल्द फिल्म मोनिका ओ माय डार्लिंग में नजर आ रही है। इस अवसर पर उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि आमिर खान की रिश्तेदार होने के चलते उन पर अतिरिक्त दबाव होता है। इस बारे में बताते हुए जाएन मेरी खान ने कहा कि उन पर दबाव होता है।
जाएन मेरी खान कहती है, 'जी हां, मुझपर दबाव होता है'
जाएन मेरी खान कहती है, 'जी हां, मुझपर दबाव होता है और बहुत बड़ा होता है। ऐसा नहीं कि ऐसा परिवार में मुझ पर जानबूझकर किया है लेकिन यह प्रेशर मैंने अपने ऊपर खुद लिया है। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। मैं उनका सम्मान करती हूं। मैंने देखा है कि वह अपने काम को कितना प्यार और सम्मान करते हैं। मैं उन्हें कभी भी नीचा दिखाना नहीं चाहती। अब उन्होंने मेरा काम देखा है। जिसकी उन्होंने सराहना भी की हैं। मुझे लगता है अब मेरा तनाव कम हो गया है क्योंकि मैं जानती हूं कि उन्हें मुझ पर गर्व है जो कि मेरे लिए भी गर्व की बात है।'
यह भी पढ़ें: Ind Vs Eng: T20 वर्ल्ड कप में भारत की हार पर अजय देवगन फरहान अख्तर ने जताया दुख, टीम इंडिया को बंधाया ढाढ़स
जाएन मेरी खान ने कहा था कि स्टार किड्स होने से उन्हें नुकसान भी हुआ है
इससे पहले जाएन मेरी खान ने कहा था कि स्टार किड्स होने से उन्हें नुकसान भी हुआ है। कई बार लोगों ने उन्हें उनके परिवार के कारण भी ट्रोल किया है।
यह भी पढ़ें: SplitsvillaX4 में नजर आएंगी उर्फी जावेद, सनी लियोनी के साथ मिलकर मचाएंगी धमाल, देखें वीडियो
जाएन मेरी खान ने फिल्म मोनिका ओ माई डार्लिंग के लिए दिया ऑडिशन
जाएन मेरी खान ने फिल्म मोनिका ओ माई डार्लिंग के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें फिल्म के लिए कॉल आया था। इसके बाद उनका ऑडिशन भी हुआ। ऑडिशन पसंद आने के बाद ही उन्हें फिल्म में लिया गया है। जाएन मेरी खान आमिर खान के कजिन मंसूर खान की बेटी है। अब वह जल्द मेड इन हैवन 2 में भी नजर आनेवाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।