Akshay Kumar की इस एक्ट्रेस ने 7 बार की थी सुसाइड की कोशिश, इंटीमेट सीन के लिए किया गया मजबूर
साउथ एक्ट्रेस मोहिनी (Mohini) मलयालम फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है। हालांकि प्रोफेशनल लाइफ में सफल होने के बावजूद मोहिन ने निजी जीवन में बहुत दुख देखा। डिप्रेशन से जूझते हुए उन्होंने आत्महत्या करने की भी कोशिश की। उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म डांसर में काम किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों में सफलता और स्टारडम पाना आसान नहीं है। इससे भी ज्यादा कठिन है उस मुकाम पर पहुंचकर बने रहना। आज हम आपको साउथ की एक ऐसी ही टॉप एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे,जिन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
शादीशुदा जिंदगी में चल रही थीं दिक्कतें?
उन्होंने इंडस्ट्री के साथ कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है जिसमें से कई सफल फिल्में रहीं। हालांकि प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सफल होने के बावजूद उनका निजी जीवन बेहद संघर्षपूर्ण रहा। इसका असर उनके करियर में भी देखने को मिला। मोहिनी को किसी भी फिल्म में अभिनय किए एक दशक से ज़्यादा हो गया है, लेकिन सिनेमा में उनका योगदान और उनकी अशांत शादीशुदा जिंदगी आज भी सुर्खियां बटोरती है।
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3: गर्दा उड़ा दिया वकील साहब! रिलीज से पहले जॉली एलएलबी 3 ने मारी बाजी, एडवांस बुकिंग में धुआंधार कमाई
100 से अधिक फिल्मों में किया काम
महालक्ष्मी श्रीनिवासन के रूप में जन्मी मोहिनी मलयालम सिनेमा में अपने दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। 20 साल के करियर में मोहिनी ने 100 से अधिक फिल्में कीं और शिवाजी गणेशन, नंदमुरी बालकृष्ण, चिरंजीवी, मोहनलाल, ममूटी, शिवराजकुमार, विजयकांत, विष्णुवर्धन, विक्रम, रविचंद्रन, सरथकुमार, मोहन बाबू और सुरेश गोपी जैसे टॉप एक्टर्स के साथ काम किया।
मोहिनी ने की थी आत्महत्या की कोशिश
हाल ही में सिनेमा विकटन को दिए एक इंटरव्यू में मोहिनी ने बताया कि 1991 में 23 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी। एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने पति और बच्चों के साथ एक खुशहाल पारिवारिक जीवन जी रही थीं, लेकिन उन्हें अहसास हुआ कि वो डिप्रेशन में हैं। उन्होंने कहा, "मेरी जिंदगी में कुछ भी गड़बड़ नहीं थी। फिर भी मैं डिप्रेशन में चली गई। एक समय मैंने आत्महत्या करने की भी कोशिश की एक बार नहीं, बल्कि सात बार।"
अक्षय कुमार के साथ डांसर में आई थीं नजर
मोहिनी ने ज्याादतर मलयाल फिल्मों में काम किया जिनमें चिन्ना मारुमागल, आदित्य 369, हिटलर, नाडोडी, इन्नाथे चिंथा विषयम, सैन्यम, वेशम, ओरु मरावथूर कनवु, गादिबिदी आलिया, थायगम, लाली, निशब्द, पुधिया मन्नारगल, श्रीरामचंद्र, थाई मोझी, जासूस नारद और कलेक्टर शामिल हैं। मोहिनी ने केवल एक हिंदी फिल्म की है, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ अभिनय किया था। साल 1992 में आई डांसर मोहिनी के करियर की एकमात्र बॉलीवुड फिल्म है। इसमें मोहनीश बहल और दिलीप ताहिल भी लीड रोल में नजर आए थे।
क्यों करना पड़ा इंटीमेट सीन?
अवल विकटन से बात करते हुए, मोहिनी ने बताया कि उदल तझुवा के दौरान उन्हें इंटीमेट सीन्स करने के लिए मजबूर किया गया था। निर्देशक आरके सेल्वामणि ने ये स्विम सूट वाला सीन प्लान किया था जबकि मैं इसके लिए कंफर्टेबल नहीं थी। एक्ट्रेस ने कहा, "मैं रोई और इसे करने से इनकार कर दिया। शूटिंग आधे दिन के लिए रोक दी गई। मैंने समझाने की कोशिश की कि मुझे तैरना भी नहीं आता!मैं पुरुषों के सामने ये नहीं कर सकती ? उस समय, महिला प्रशिक्षक लगभग न के बराबर थीं। इसलिए मैं ऐसा करने की कल्पना भी नहीं कर सकती थी। ऐसा लगा जैसे मुझे वह दृश्य करने के लिए 'मजबूर' किया गया हो।" लेकिन मना करने के बावजूद, उन्हें उस सीन के लिए शूटिंग करनी ही पड़ी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।