Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishyam 3: 'दृश्यम' के तीसरे पार्ट को मेकर्स ने दिखाई हरी झंडी, साउथ स्टार मोहनलाल फिर खेलेंगे सस्पेंस का खेल

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sun, 28 Aug 2022 11:30 AM (IST)

    Mohanlal Drishyam 3 officially confirmed पहले और दूसरे पार्ट की जबरदस्त सफलता के बाद अब निर्माताओं ने मलयालम फिल्म दृश्यम के तीसरे पार्ट की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। इसके साथ ही जॉर्ज कुट्टी का किरदार निभाने वाले मोहनलाल एक बार फिर थ्रिलर और सस्पेंस से खेलते हुए नजर आएंगे।

    Hero Image
    Mohanlal Drishyam 3 officially confirmed, ANI Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित और साउथ सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) स्टारर फिल्म ‘दृश्यम’ (Drishyam) मलयालम सिनेमा की एक शानदार फिल्म है। फिल्म ने लोगों को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मलयालम में ‘दृश्यम’ के अब तक दो पार्ट बन चुके हैं। बॉलीवुड में फिल्म का हिंदी रिमेक भी बना हैं, जिसमें अजय देवगन नजर आए थे और ये फिल्म भी हिट रही थी। अब फैंस बेसब्री से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, ओरिजीनल फिल्म को लेकर अब एक गुड न्यूज सामने आई है, जो ‘दृश्यम’ के फैंस को खुशी से भर देने वाली है। फिल्म के मेकर्स ने 'दृश्यम' के तीसरे पार्ट को हरी झंडी दिखा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दृश्यम' का पहला पार्ट साल 2013 में रिलीज हुआ था। फिल्म में मोहनलाल के अलावा मीना दुरैराज और अंसिबा हसन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी खूब तारीफें मिली थी। 'दृश्यम' की शानदार सफलता के बाद मेकर्स ने थ्रिलर मलयालम फिल्म के सीक्वल की घोषणा की और 'दृश्यम 2: द रिजम्पशन' साल 2021 में रिलीज हुई, जिसका प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर किया गया। पहले और दूसरे पार्ट की जबरदस्त सफलता के बाद अब निर्माताओं ने 'दृश्यम' के तीसरे पार्ट की आधिकारिक पुष्टि कर दी है, जो पुलिस से एक हत्या को छुपाते हुए जॉर्ज कुट्टी और उनके परिवार की कहानी को बयां करेगी।

    साल 2015 में इसी नाम के साथ 'दृश्यम' का हिंदी रिमेक बना था, जिसमें अजय देवगन के साथ तब्बू और श्रिया सरन मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। मलयालम की तरह हिंदी रिमेक भी हिट रही थी। अब दृश्यम 2' के आधिकारिक हिंदी रीमेक की तैयारी चल रहा है, जो 18 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। हिंदी के अलावा 'दृश्यम' को कन्नड़, तमिल और तेलुगु में भी बनाया गया है।