Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mohanlal के लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन में शामिल हुई रेंज रोवर की ये चमचमाती कार, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

    मोहनलाल ने साल 1978 में फिल्म Thiranottam से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। अब तक वे Pulimurugan Nadodikkattu Devasuram और Drishyam जैसी कई हिट फिल्में दे चुके हैं। जल्द ही वो फिल्म ‘Malaikottai Vaaliban में नजर आएंगे।

    By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Tue, 11 Apr 2023 11:36 AM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Mohanlal twitter Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। मोहनलाल की फैन फॉलोइंग आज पूरी दुनिया में है। अपने करियर में मोहनलाल ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। एक्टिंग के साथ-साथ मोहनलाल को एक और चीज का बेहद शौक है और वो है। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियों का अच्छा कलेक्शन है। इसी बीच अब एक्टर ने अपने कलेक्शन में एक और शानदार गाड़ी को शामिल कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहनलाल ने खरीदी रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी

    मोहनलाल ने अपने कार कलेक्शन में रेंज रॉवर ऑटोबायोग्राफी की नई कार एड की है।  इस गाड़ी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी कार अपने आप में बेहद खास है। गाड़ी की बात करें तो इसमें  2977 सीसी का इंजन लगा है और केवलस 6.1 सेकेण्ड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पर पहुंच जाती है। मोहनलाल से पहले ये गाड़ी रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन और रजनीकांत सहित कई स्टार्स के पास है।

    करोड़ों में है कार की कीमत

    मोहनलाल ने रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी की ऑफ व्हाइट कलर की कार ली है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोहनलाल कार कंपनी के स्टाफ मेंबर्स के साथ कार के ऊपर लगा कवर हटा रहे हैं। एक्टर के इस कार की कीमत करीब 3 करोड़, लेकिन मोहनलाल ने इसे अपने अनुसार कस्टमाइज कराई है। कस्टमाइज कराने के बाद इस कार की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए की पड़ी है। उनकी गाड़ी का कलर ऑफ व्हाइट है।  मोहनलाल के कलेक्शन में यह सबसे महंगी कार है। इससे पहले उनके कलेक्शन में Toyota Vellfire, Mercedes Benz GL 350, Lamborghini Urus और Toyota Urban Cruiser जैसी गाड़ियां शामिल हैं।