मोहब्बतें के समीर का बदल गया पूरा लुक, वीडियो देख यूजर्स बोले, 'प्रोफेसर' अभी जवान है और ये बूढ़े हो गए
जुगल हंसराज ने ‘मासूम के अलावा कर्मा और सल्तनत जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है। उन्होंने बचपन में टीवी और प्रिंट के लिए एक मॉडलिंग भी की है। इसके बाद साल 1994 में फिल्म आ गले लग जा में वह हीरो के लीड रोल में नजर आए।

नई दिल्ली, जेएनएन। सुपरहिट फिल्म ‘मोहब्बतें' में समीर शर्मा का किरदार निभाकर दर्शकों को दिल में अपनी खास जगह बनाने वाले एक्टर जुगल हंसराज की एक स्माइल पर लाखों लड़कियां अपना दिल हार बैठती थीं। इस फिल्म ने जुगल को एक खास पहचान दिलाई है।
जुगल ने बतौर बाल कलाकार साल 1983 में फिल्म 'मासूम' से अपने करियर की शुरुआत की थी। आज भले ही जुगल फिल्मी दुनिया से दूर है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसी बीच जुगल का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उनका बदला लुक देखकर आप भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे।
पूरी तरह से बदल गया है लुक
'मोहब्बतें' एक्टर जुगल हंसराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनका लुक पूरा चेंज नजर आ रहा है। आप देख सकते हैं कि जुगल खूबसूरत पहाड़ियों के बीच नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके बाल पूरी तरह से सफेद दिख रहे हैं। वहीं, उन्होंने स्वेटर के साथ ब्लू डेनिक जींस कैरी की है। जुगल कैमरे को देखकर पोज देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उनको देखकर पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है।
वीडियो पर आ रहे हैं ऐसे कमेंट
जुगल हंसराज पर के इस वीडियो पर फैंस के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर लोग शाह रुख खान का नाम लेते दिख रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘शाह रुख के स्टूडेंट भी बूढ़े हो गए, लेकिन शाह रुख नहीं हो रहा।'
एक ने लिखा, ‘लेकिन इनके प्रोफेसर आज भी जवान है।' एक लिखता है, ‘90 के दशक की लडकियों का क्रश।' वहीं, एक ने कहा, ‘मैं तो मारती थी इस पर स्कूल टाइम पर अपने।' एक ने जुगल का फेमस सॉन्ग लिखा, ‘लकड़ी की काठी-काठी पे घोड़ा-घोड़े की दुम पे जो मारा हथोड़ा।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।