Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्क्रीन पर Mithun Chakraborty के दुश्मन बन चुके हैं उनके बेटे, इस सुपरस्टार के साथ गुजारना चाहते हैं वक्त

    मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे मिमोह चक्रवर्ती इन दिनों काफी चर्चा में हैं। उनकी हालिया प्रदर्शित वेब सीरीज खाकी द बंगाल चैप्टर हाल ही में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है। अपनी सीरीज के बारे में मिमोह ने तो बात की ही लेकिन इसी के साथ उन्होंने रैपिड फायर राउंड में कई और दिलचस्प सवालों के खुलकर जवाब दिए।

    By Deepesh pandey Edited By: Tanya Arora Updated: Mon, 07 Apr 2025 06:29 PM (IST)
    Hero Image
    खाकी: द बंगाल चैप्टर एक्टर के साथ रैपिड-फायर/ फोटो- Instagram

    दीपेश पांडे, मुंबई। 70-80 के दशक के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती ने अपने पूरे करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म दी हैं। उन्हें हिंदी सिनेमा का 'डिस्को डांसर' जाता है। हालांकि, उनकी तरह उनके तीनों बच्चों को बॉलीवुड में वह पहचान नहीं मिली, जिसकी उन्हें चाहत थी। हालांकि, उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती का संघर्ष अभी भी जारी है। हाल ही में वह वेब सीरीज खाकी: द बंगाल चैप्टर में नजर आए थे। मिमोह ने जागरण न्यूज मीडिया के संवाददाता से खास बातचीत करते हुए अपने दिल का हाल बयां किया और रैपिड फायर राउंड में सभी सवालों के जवाब दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रश्न: करियर की डायरी में तीन मुख्य अध्याय किन प्रोजेक्ट्स को लेकर होगें?

    उत्तर:  मेरी पहली फिल्म जिमी, दूसरा मेरे करियर की पहली हिट फिल्म हांटेड और तीसरा वेब सीरीज खाकी: द बंगाल चैप्टर।

    प्रश्न: अगर पिता मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत कोई भूमिका निभाने का मौका मिले तो कौन सी होगी?

    उत्तर: उनकी फिल्म फूल और अंगार मेरी पसंदीदा है। उसकी रीमेक में विजय ओंकारनाथ सक्सेना बनना चाहूंगा।

    Photo Credit: Instagram 

    प्रश्न: अगर उनके साथ फिल्म करने का मौका मिले तो क्या रिश्ता निभाना चाहेंगे?

    उत्तर:  मैं और डैड एनेमी फिल्म में साथ काम कर चुके हैं। उनके साथ कैमरे के सामने दोबारा पिता-पुत्र के रिश्ते को जीना चाहूंगा।

    यह भी पढ़ें: 'दूसरे स्टार किड्स की सफलता से होती है जलन' फ्लॉप होने पर छलका मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह का दर्द

    प्रश्न: उनके किसी गाने पर परफॉर्म करना चाहेंगे?

    उत्तर: फिल्म डिस्को डांसर का एक गाना है, याद आ रहा है...उस पर परफॉर्म करूंगा। डिस्को डांसर उनका आइकॉनिक गाना है, उसे नहीं छूना है।

    प्रश्न: किसी कलाकार के घर दिनभर बिताने का मौका मिले तो वो कौन होगा?

    उत्तर:  सनी देओल सर। मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं।

    प्रश्न:  पुरानी फिल्म का संवाद अपने तरीके से बोलने का मौका मिले तो कौन सा होगा?

    उत्तर: डैड की फिल्म फूल और अंगार ही चुनूंगा। उसके अंत में वह खलनायकों के सामने जो संवाद बोलते हैं, वह मैं अपने अंदाज में बोलना चाहूंगा।

    mimoh chakraborty

    Photo Credit: Instagram

    प्रश्न: कौन सी प्रतिभा अभी तक ज्यादा लोगों के सामने नहीं आई?

    उत्तर: मेरा डांस अब तक ज्यादा लोगों ने देखा नहीं है।

    प्रश्न: त्नी और अभिनेत्री मदालसा शर्मा से शुरुआत में कैसे प्यार जताते थे?

    उत्तर: चिट्ठी लिखकर। मैंने शुरुआत में कई बार कागज पर कलम से पत्र लिखे। आज भी उसी तरह पत्र लिखना पसंद है।

    प्रश्न: अगर बालीवुड फिल्मों की तीन चीजें पाने का मौका मिले तो क्या होंगी?

    उत्तर: डिस्को डांसर से डैड वाला गिटार, कृष का मास्क और ड्रेस, फिल्म जीत में सनी पाजी वाले लुक में प्रयुक्त चीजें।

    यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती ने बेटों मिमोह और नमाशी संग किया डांस, हुनरबाज के सेट से सामने आया यह मजेदार वीडियो