KKBKKJ एक्टर सलमान खान के कई राज जानते हैं मिथुन चक्रवर्ती, कहा- अगर मैं अपना मुंह खोलूंगा तो क्या होगा?
मिथुन चक्रवर्ती पिछले साल विवेक अग्निहोत्री की हिट फिल्म द कश्मीर फाइल्स में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर अनुपम खेर दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी लीड रोल में नजर आए थे। इसके अलावा मिथुन ने अभिजीत सेन द्वारा निर्देशित बंगाली फिल्म प्रजापति में भी काम किया।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड में डिस्को डांसर के नाम से मशहूर सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती 90 के दशक के उन अभिनेताओं में से हैं, जो आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। मिथुन चक्रवर्ती हाल ही में अपने छोटे बेटे नमाशी चक्रवर्ती की फिल्म की शुरुआत के साथ फिर से चर्चा में हैं।
हाल ही में मिथुन ने एक्टर सलमान खान के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उस वक्त उनका रिएक्शन कैसा था जब उन्हें पता चला था कि सलमान फेमस स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान के बेटे हैं।
मिथुन ने सलमान के साथ काम किया कई फिल्मों में काम
सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनकी ये फिल्म कल आज 22 अप्रैल को ईद खास मौके पर रिलीज हो रही है। ऐसे में सलमान के फैंस को कई सालों बाद ईद के मौके पर भाईजान की फिल्म देखने का मौका मिलेगा। बता दें कि मिथुन ने सलमान के साथ किक, वीर और युवराज जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। ऐसे में मिथुन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सलमान संग अपने रिश्ते को लेकर बात की है और उन्हें ‘शेर दिल‘ बताया है।
मिथुन ने सलमान और सलीम संग अपने रिश्ते पर की बात
पिंकविला संग बातचीत में मिथुन चक्रवर्ती ने खान परिवार और खास तौर पर सलीम खान के साथ अपने बंधन के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘जब मुझे पहली बार सलमान के बारे में पता चला कि वह सलीम खान के बेटे हैं। मेरे लिए संघर्ष करने वाले सलीम जी हैं। एक बार उन्होंने मेरी तरफ देखा और मुझसे कहा, तुम्हारे चेहरे पर ऐसा आकर्षण है, तुम अभिनेता क्यों नहीं बन जाते? उन्होंने मुझे फिल्म में लेने की बहुत कोशिश की, लेकिन उस समय नियति ने मेरा साथ नहीं दिया। मैं सलीम जी के सामने कभी सिर नहीं उठा सकता।'
सलमान बड़े भाई की तरह मेरी इज्जत करता है
मिथुन ने आगे कहा, ‘सलमान बड़े भाई की तरह मेरी इज्जत करते हैं और जब हम एक-दूसरे से मिलते हैं तो हमें काफी मजा आता है। हम बहुत सारे राज एक दूसरे से शेयर करते हैं। वह कभी-कभी चालाकी से काम लेता है, लेकिन वह नहीं जानता कि अगर मैं अपना मुंह खोलूंगा तो क्या होगा? लोग उसे सिर्फ गलत समझते हैं लेकिन वह एक शेर दिल इंसान है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।