Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की पसंद करती हैं मिस वर्ल्ड 2025 विनर Suchata Chuangsri, फिल्म में एक्टिंग देख हो गई थीं दीवानी

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 01 Jun 2025 01:55 PM (IST)

    थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगश्री (Suchata Chuangsri) ने 72वां मिस वर्ल्ड खिताब जीत लिया है और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। जीतने के बाद उन्होंने कहा कि ये दिन उनके लिए अब तक का सबसे बेस्ट दिन है। साथ ही मॉडल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस का भी जिक्र किया जिनकी फिल्म देखने के बाद वो उनकी फैन हो गईं। आइए जानें उस अभिनेत्री के बारे में।

    Hero Image
    मिस वर्ल्ड ने बताई अपनी फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Miss World 2025: मिस वर्ल्ड 2025 की विजेता, थाईलैंड की ओपल (Suchata Chuangsri) सुचाता चुआंगसरी की चर्चा इस वक्त हर तरफ हो रही है। 72वें मिस वर्ल्ड पेजेंट जीतकर मॉडल ने अपने देश का नाम रोशन कर दिया है। लगातार उनसे जुड़ी खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में मीडिया के साथ बात करते हुए उन्होंने बॉलीवुड की अपनी पसंदीदा अभिनेत्री का नाम भी लिया और बताया कैसे उनका काम देखकर वो उनकी दीवानी हो गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस बॉलीवुड एक्ट्रेस की दीवानी हैं सुचाता?

    IANS के साथ बात करते हुए सुचाता ने कहा कि उन्हें आलिया की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बहुत पसंद आई। उन्होंने कहा, “मैंने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ देखी और यह फिल्म मुझे बहुत प्रेरणादायक लगी। आलिया भट्ट का काम कमाल का था।”

    Photo Credit- Instagram

    ओपल ने भारतीय सिनेमा के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हुए पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा और मानुषी छिल्लर की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “मेरी फेवरेट इंडियन मिस वर्ल्ड चुनना मुश्किल है। मैं मानुषी से मिली और वह बहुत प्यारी हैं। प्रियंका चोपड़ा को भी मैं बहुत पसंद करती हूं। दोनों मेरे लिए खास हैं।”

    ये भी पढ़ें- कौन हैं थाईलैंड की मॉडल Opal Suchata Chuangsri? जो महज 21 साल में बन गईं Miss World

    भारतीय फिल्मों में रखती हैं खासी रुचि

    ओपल ने भारतीय फिल्मों के प्रति अपनी रुचि भी दिखाई। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही ‘बाहुबली’ देखने की योजना बना रही हैं। उन्होंने कहा, “मैं रामोजी फिल्म सिटी गई थी और मैंने तय किया कि इस प्रतियोगिता के बाद ‘बाहुबली’ जरूर देखूंगी। अगली बार मैं इसका रिव्यू दूंगी।” भारत में अपने अनुभव को साझा करते हुए ओपल ने कहा कि उन्होंने साड़ी पहनी और भारतीय खाने का आनंद लिया। उन्होंने कहा, “साड़ी पहनना और भारतीय खाना खाना मेरे लिए शानदार अनुभव था।”

    Photo Credit- Instagram

    थाई और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में समानताएं

    मिस वर्ल्ड बनने के बाद ओपल ने अपनी योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “मिस वर्ल्ड का एक साल का कार्यकाल यादगार बनाने के लिए कुछ ऐसा करना चाहिए जो लोगों के दिलों को छू ले। अगर आप सार्थक काम करते हैं, तो आपकी विरासत ताज छोड़ने के बाद भी बनी रहती है।” ओपल ने थाई और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में समानताएं भी बताईं।

    उन्होंने कहा, “थाईलैंड में भी फिल्में और टीवी सीरियल बहुत लोकप्रिय हैं। हमारे कलाकार और क्रू बहुत प्रतिभाशाली हैं, ठीक भारत की तरह।” 31 मई 2025 को हैदराबाद में हुए मिस वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले में ओपल ने यह खिताब जीता। भारत की नंदिनी गुप्ता टॉप 20 तक पहुंचीं, लेकिन टॉप 8 में जगह नहीं बना पाईं।

    ये भी पढ़ें- ब्लैक कलर के स्ट्रेपलेस गाउन में बला की खूबसूरत लगीं Alia Bhatt, नजरें हटाना भी हुआ मुश्किल