मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने मिस यूएसए 2019 चेल्सी क्रिस्ट के निधन पर जताया शोक, कहा- पूरी तरह टूट गई हूं
मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू ने मिस यूएसए 2019 चेल्सी क्रिस्ट के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक भावुक पोस्ट किया। 30 साल की अमेरिकी मॉडल चेल्सी क्रिस्ट ने 60 मंजिला इमारत से कूदकर सुसाइड कर लिया। हरनाज ने बताया कि इस खबर ने उन्हें तोड़ दिया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। मिस यूनिवर्स हरनाज संधू अमेरिकी मॉडल और मिस यूएसए 2019 चेल्सी क्रिस्ट के निधन की खबर से काफी दुखी हैं। 30 साल की चेल्सी क्रिस्ट ने 60 मंजिला इमारत से कूदकर सुसाइड कर लिया। उनके निधन की खबर ने हर किसी को चौंका दिया। हरनाज संधू ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चेल्सी क्रिस्ट के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि इस चेल्सी क्रिस्ट के निधन की खबर ने उन्हें अंदर से तोड़ दिया है। दरअसल जब पिछले दिसम्बर 2021 में हरनाज ने जब मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था तो चेल्सी ने उनके साथ कई कैंडिड तस्वीरें शेयर की थी।
हरनाज संधू ने सोशल मीडिया पर जताया दुख
हरनाज संधू ने अपनी इंस्टाग्राम पर चेल्सी क्रिस्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए हरनाज ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा, 'यह दिल तोड़ने वाली और अविश्वसनीय है। आप हमेशा से कई लोगों के लिए एक प्रेरणा थीं। रेस्ट इन पीस चेल्सी'। डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी मॉडल चेल्सी क्रिस्ट ने रविवार की सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर संदिग्ध तौर पर आत्महत्या की थी।
अब तक नहीं पता चली सुसाइड की वजह
रिपोर्ट्स के अनुसार चेल्सी क्रिस्ट मैनहेटन की 60 मंजिला ओरियन बिल्डिंग में रहती थीं। वह उस बिल्डिंग के 9वें माले पर रहती थीं, लेकिन आखिरी बार उन्हें 29वीं मंजिला पर देखा गया। हालंकि चेल्सी क्रिस्ट के आत्महत्या करने की वजह क्या है, इससे जुड़ा कोई सबूत पुलिस को नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और और जांच शुरू हो गई है। आपको बता दें चेल्सी क्रिस्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं और उनकी एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट थी। वह अपनी हर बात को बड़ी ही बेबाकी से सबके सामने रखती थीं। उनका ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आता था।
मिस यूएसए 2019 का जीता था खिताब
चेल्सी क्रिस्ट ने साल 2019 में नार्थ कैरोलिना का प्रतिनिधत्व करते हुए मिस यूएसए 2019 का खिताब जीता था। वह पेशे से ब्यूटी क्वीन होने के साथ-साथ वकील और फैशन ब्लॉगर भी थीं। 1991 में जैक्शन मिशिगन में जन्मी चेल्सी क्रिस्ट मिस यूएसए जीतने के बाद एक्स्ट्रा नाम के शो में बतौर संवाददाता काम करती थीं। चेल्सी अक्सर मेन्टल हेल्थ पर लोगों को जागरूक करते हुए नजर आती थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।